Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai के इन कारों पर मिल रहा 3 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट, लिस्ट में Grand i10, Alcazar शामिल

    By Anand PandeyEdited By: Anand Pandey
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 07:00 AM (IST)

    Hyundai Car Discount पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Hyundai अपने कारों पर 3 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट दे रही है। हमारी इस लिस्ट में Grand i10 Alcazar 7-सीटर SUV और Tucson जैसी कई कारें शामिल हैं। एंट्री लेवल हैचबैक Grand i10 Nios 48 हजार रुपये की डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी 35000 का कैश डिस्काउंट और 10000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है।

    Hero Image
    पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Hyundai अपने कारों पर 3 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट दे रही है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप नया कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। साल 2023 खत्म होने वाले है और कार निर्माता सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे रहे हैं। इससे पहले फेस्टिवल सीजन में भी बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पॉपुलर कार निर्माता कंपनी Hyundai अपने कारों पर 3 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट दे रही है। हमारी इस लिस्ट में Grand i10, Alcazar 7-सीटर SUV और Tucson जैसी कई कारें शामिल हैं। आइए जानते हैं किन कार मॉडलों पर डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    Grand i10 पर मिल रहा ये डिस्काउंट

    एंट्री लेवल हैचबैक Grand i10 Nios 48 हजार रुपये की डिस्काउंट पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी 35,000 का कैश डिस्काउंट और 10,000 का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा CNG वेरिएंट पर 33,000 का बंपर डिस्काउंट दिया जा रह है।

    ये भी पढ़ें: ADAS फीचर के साथ आएगी 2024 Kia ​​Sonet, 14 दिसंबर को होगी लॉन्च; कंपनी ने जारी किया टीजर

    अगर आप i20 and i20 N-Line खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको 50,000 का जबरदस्त डिस्काउंट मिलेगा। Sportz MT ट्रिम वेरिएंट पर कंपनी 35,000 का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।

    Alcazar 7-सीटर SUV पर जबरदस्त डिस्काउंट

    अगर आप Alcazar 7-सीटर SUV खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आपको पेट्रोल वेरिएंट पर 35,000 रुपये की छूट मिल सकती है। जबकि डीजल लाइन-अप पर आप 20,000 एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा, प्रीमियम एसयूवी Tucson के डीजल वेरिएंट पर 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें: Kia ने EV6 के ग्राहकों के लिए पेश की K-Charge सुविधा, एक क्लिक से ढूंढ सकेंगे 1 हजार से ज्यादा चार्जिंग स्टेशन

    अगर आप डीजल वेरिएंट खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप इसपर 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट पा सकते हैं। Hyundai Kona EV पर सबसे ज्यादा 3 लाख रुपये की बचत होती है।

    comedy show banner