Hyundai Car Discount: हुंडई की कार खरीदनें का बेहतरीन मौका, Santro से Aura तक पर मिल रहा है डिस्काउंट
भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे छोटी पेशकश सैंट्रो 40000 रुपये तक के ऑफर के साथ उपलब्ध है। इसमें 25000 रुपये का कैश बेनेफिट 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। बता दें यह योजना केवल पेट्रोल वेरिएंट खरीदने पर मान्य है।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Car Discount: भारत में फेस्टिव सीजन को भुनाने के लिए Hyundai अपने लाइनअप के चुनिंदा मॉडलों पर शानदार डील्स दे रही है। हालांकि, कार निर्माता अपने कुछ वाहनों जैसे क्रेटा, वर्ना, वेन्यू, एलांट्रा, टक्सन और आई20 एन-लाइन मॉडल पर कोई छूट नहीं दे रही है। यानी अगर आप इस दिवाली घर में Hyundai कार लेने का विचार है, तो यह बिल्कुल सही समय हो सकता है। आइए विस्तार से बताते हैं, कंपनी की कारों पर मिलने वाली छूट की जानकारी:
Hyundai Grand i10 Nios
दक्षिण कोरियाई कार निर्माता की लोकप्रिय हैचबैक i10Nios वर्तमान में 50,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा इस कार पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 35,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट शामिल है। बता दें, यह स्कीम सभी पेट्रोल और डीजल ट्रिम्स की खरीद पर मान्य है। हालांकि सीएनजी ग्रेड पर कंपनी महज 15,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है।
Hyundai Aura
हुंडई Grand i10 Nios पर आधारित Sub-4m सेडान पर भी 50,000 खरीदार रुपये तक के कैश डिस्काउंट की पेशकश कर रही है। बता दें, हुंडई ऑरा की खरीद पर आप 35,000 रुपये की कैश छूट के साथ 5,000 रुपये के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस का लाभ उठा सकते हैं।
Hyundai Santro
भारतीय बाजार में कंपनी की सबसे छोटी पेशकश सैंट्रो 40,000 रुपये तक के ऑफर के साथ उपलब्ध है। इसमें 25,000 रुपये का कैश बेनेफिट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट लाभ शामिल है। बता दें, यह योजना केवल पेट्रोल वेरिएंट खरीदने पर मान्य है। दूसरी ओर, सीएनजी वेरिएंट 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपलब्ध है।
Hyundai i 20
दक्षिण कोरियाई निर्माता अपनी प्रीमियम हैचबैक i20 पर 40,000 रुपये की छूट की पेशकश कर रही है, जिसमें 25,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है। बता दें, इस कार के डीजल वेरिएंट की खरीद पर अपफ्रंट कैश डिस्काउंट लागू नहीं है। इसके अलावा, i20 N-Line को भी बिना किसी छूट के पेश किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।