Hyundai Ioniq 6 N की दिखी पहली झलक, जुलाई 2025 में होगी पेश
Hyundai जल्द ही अपनी Ioniq 6 फेसलिफ्ट और इसके N Line डेरिवेटिव को लॉन्च करने वाली है जिसका पहला टीजर जारी किया गया है। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस परफॉर्मेंस-फोकस्ड इलेक्ट्रिक कार को यूनाइटेड किंगडम में होने वाले गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में पेश किया जाएगा। Ioniq 6 N में वाइडर फेंडर्स बड़ा रियर स्पॉइलर और हल्के अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स होंगे।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई ऑटो निर्माता हुंडई जल्द ही अपनी Ioniq 6 facelift और इसकी N Line डेरिवेटिव को लॉन्च करने वील है। यह कंपनी की इलेक्ट्रिक सेडान है। कंपनी ने इसका पहला टीजर जारी किया है। इसके साथ ही कंपनी ने पुष्टि की है कि इस परफॉर्मेंस-फोकस्ड इलेक्ट्रिक कार को यूनाइटेड किंगडम में होने वाले गुडवुड फेस्टिवल ऑफ स्पीड में पेश किया जाएगा, जो 10-13 जुलाई 2025 के बीच होने वाला है। आइए जानते हैं कि Hyundai Ioniq 6 N किन फीचर्स के साथ आने वाली है।
Hyundai Ioniq 6 N का डिजाइन
- इसमें वाइडर फेंडर्स और एक बड़ा रियर स्पॉइलर दिया गया है, जो एयरोडायनामिक एफिसिएंसी और डायनामिक कैपेसिटी को बढ़ाता है। इसमें हल्के अलॉय व्हील्स, फेसलिफ्ट मॉडल की तरह स्लिम हेडलैंप्स, रिवाइज्ड फ्रंट बंपर और स्प्लिटर और भरा हुआ बोनट दिया गया है।
- फेसलिफ्ट मॉडल में पहले की डकटेल विंग को एक डिस्क्रीट एक्सटेंडेड बूट लिप में बदल दिया गया है। यह सभी बदलाव आपको आयोनिक 6 N में भी देखने के लिए मिलेंगे। इसके आलाव, आयोनिक 5 N की तरह इसमें बड़े ब्रेक्स और चिपचिपे टायर्स देखने के लिए मिल सकते हैं, जो इसकी परफॉर्मेंस को काफी बेहतर कर देंगे।
Hyundai Ioniq 6 N का इंजन
कंपनी की तरफ से इसके पावरट्रेन के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इसमें अब तक का सबसे पावरफुल इंजन हो सकता है। स्टैंडर्ड आयोनिक 6 और N लाइन मॉडल्स में सिंगल-मोटर रियर-व्हील ड्राइव हो सकता है, जो 149 hp और 225 hp की पावर जनरेट करेगा और डुअल-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव वाला पावरट्रेन 321 hp की पावर जनरेट कर सकता है। हालांकि, परफॉर्मेंस-फोकस्ड N ट्रिम में आयोनिक 5 N SUV का 650 hp AWD पावरट्रेन इस्तेमाल हो सकता है, जो इसे एक दमदार इलेक्ट्रिक सेडान बनाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।