Hyundai Inster EV के मजबूती का Euro NCAP क्रैश टेस्ट में खुलासा, इन 4 कमियों से नहीं मिल पाई 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग
हुंडई की Inster EV ने Euro NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त की है। वयस्क सुरक्षा के लिए इसे 70% और बच्चों की सुरक्षा के लिए 81% अंक मिले हैं। फ्रंट और साइड इम्पैक्ट में इसका प्रदर्शन अच्छा रहा पर ड्राइवर की छाती और हेड एयरबैग में कुछ कमियाँ पाई गईं। ड्राइवर का दरवाजा खुलने और कुछ अन्य कमियों के कारण इसे 5-स्टार रेटिंग नहीं मिल सकी।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ग्लोबल बाजार में Hyundai अपनी कई बेहतरीन गाड़ियों के लिए पॉपुलर है। हाल ही में इसकी Hyundai Inster EV का Euro NCAP में क्रैश टेस्ट किया गया है। इस क्रैश टेस्ट में Inster EV ने 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसे कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ पेश किया जाता है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Hyundai Inster EV का Euro NCAP क्रैश टेस्ट कैसा रहा?
कैसा रहा Hyundai Inster EV का Euro NCAP क्रैश टेस्ट?
- एडल्ट ऑक्युपेंट (वयस्क सुरक्षा): Hyundai Inster EV को वयस्कों की सेफ्टी के लिए किए गए क्रैश टेस्ट में कुल 70 फीसद पॉइंट मिले हैं। इसे फ्रंट व साइड इम्पैक्ट दोनों में अच्छा स्कोर मिला है, लेकिन ड्राइवर की छाती और हेड एयरबैग की कुछ कमी भी सामने आई है। इसे फ्रंट और रियर इंपैक्ट टेस्ट में क्रमशः 16 में से 11.3 पॉइंट, 16 में से पॉइंट और 4 में 3.5 पॉइंट मिले हैं।
- चाइल्ड ऑक्युपेंट (बच्चों की सुरक्षा): इसे बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए क्रैश टेस्ट में कुल 81% पॉइंट मिले हैं। इसने फ्रंट और साइड दोनों डमी परीक्षण अच्छे से पास किए। इसे क्रैश टेस्ट में 22.1/24 अंक, सेफ्टी फीचर्स में 6/13, और CRS इंस्टॉलेशन में 12/12 पॉइंट मिले हैं।
Inster EV ने कमजोर सड़क उपयोगकर्ता के लिए किए गए टेस्ट में 70% पॉइंट हासिल किया, जिसमें AEB तकनीक का अच्छा प्रदर्शन पाया गया। इसके सेफ्टी असिस्ट सिस्टम के लिए किए गए टेस्ट में 67% पॉइंट मिले हैं। इसमें AEB, लेन कीप असिस्ट, ड्राइवर थकान चेतावनी आदि शामिल हैं।
इन वजहों से मिली 4-स्टार रेटिंग
Hyundai Inster EV के क्रैश टेस्ट के दौरान ड्राइवर का दरवाजा खुल गया, जिसकी वजह से इसे कम अंक मिले। इसके साथ ही ड्राइवर की छाती और हेड एयरबैग, खासकर फ्रंट और रियर इम्पैक्ट में खामी। इसके अलावा, साइड पोल टेस्ट में बॉडी का साइड इम्पैक्ट और कंट्रोल थोड़ा कमजोर रहा। सभी कमियों की वजह से इसे पूरा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग नहीं मिल पाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।