Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai India अपनी इन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को देगी नया अवतार, जानें कब तक होंगी लॉन्च

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 26 Aug 2023 09:30 PM (IST)

    वाहन निर्माता कंपनी आने वाले दिनो में अपनी तीन सबसे अधिक बिकने वाली कारों को डिजाइन अपडेट देगी।साल 2024 तक वाहन निर्माता कंपनी HYUNDAI CRETA FACELIFT के डिजाइन और फीचर्स में बड़े बदलाव कर सकती है।हुंडई i20 फेसलिफ्ट को आधिकारिक तौर पर जुलाई 2023 में तस्वीरों के माध्यम से पेश किया गया है। उम्मीद है कि हैचबैक साल के अंत तक अपने टेस्टिग के चरण को खत्म कर लेगी

    Hero Image
    Hyundai India अपनी इन सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों को देगी नया अवतार,

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। Hyundai मोटर इंडिया भारतीय बाजार में आज से ही नहीं कई समय  से लोगों के दिलो पर राज करते आ रही है। आपको बता दें, वाहन निर्माता कंपनी आने वाले दिनो में अपनी तीन सबसे अधिक बिकने वाली कारों को डिजाइन अपडेट देगी। चलिए आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HYUNDAI CRETA FACELIFT 

    साल 2024 तक वाहन निर्माता कंपनी HYUNDAI CRETA FACELIFT के डिजाइन और फीचर्स  में बड़े बदलाव कर सकती है।ADAS (advanced driver assistance system) technology, lane following assist, rear cross traffic collision avoidance, blind spot collision avoidance assist, forward collision warning, and adaptive cruise control के साथ और भी कई शानदार फीचर्स दे सकती है। इसके साथ ही इसमें 360-degree camera, enhanced BlueLink connectivity और एक नया डिजाइन किया गया डैशबोर्ड भी है। अपडेटेड क्रेटा 160bhp 1.5L टर्बो पेट्रोल, 113bhp 1.5L नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन  के साथ आ सकती है।

    HYUNDAI I20 FACELIFT 

    हुंडई i20 फेसलिफ्ट को आधिकारिक तौर पर जुलाई 2023 में तस्वीरों के माध्यम से पेश किया गया है। उम्मीद है कि हैचबैक साल के अंत तक अपने टेस्टिग के चरण को खत्म कर लेगी, जिसके बाद वैश्विक शुरुआत होगी। हालांकि भारत में ये कार कब लॉन्च होगी कंपनी ने इसका खुलासा नहीं किया है।लेकिन इसके 2024 में सड़कों पर आने की उम्मीद है। इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं।  2024 हुंडई i20 में तीर के शेप के इनलेट्स के साथ एक नई ग्रिल, एक फ्रंट बम्पर, थोड़े रिपोजिशन वाले एलईडी डीआरएल के साथ नए हेडलैंप और जेड-शेप के एलईडी इंसर्ट के साथ नए टेल लैंप की सुविधा हो सकती है। इंटीरियर में dashcam, ambient lighting, ventilated front seats,और  6 एयरबैग मिल सकता है। इंजन सेटअप में कोई बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। 

    NEW-GEN HYUNDAI VENUE 

    हुंडई वेन्यू सबकॉम्पैक्ट एसयूवी की दूसरी पीढ़ी 2025 में लॉन्च होने वाली है। विशेष रूप से, यह मॉडल महाराष्ट्र में हुंडई की नई तालेगांव सुविधा से शुरू होने वाला पहला मॉडल होगा। हुंडई के मॉडल लाइनअप में, नई वेन्यू खुद को एक्सटर माइक्रो एसयूवी से ऊपर रखना जारी रखेगी। अपने सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति सुजुकी ब्रेजा और महिंद्रा एक्सयूवी 300 से होगा।

    comedy show banner
    comedy show banner