Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai लवर्स के लिए खुशखबरी! कंपनी जल्द लॉन्च करने वाली है ये 4 दमदार कारें, इलेक्ट्रिक व्हीकल भी शामिल

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 12 Jul 2022 03:12 PM (IST)

    Hyundai इस साल भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च करने को तैयार है। एक गाड़ी तो कल यानी 13 जुलाई को पेश होने वाली है। हुंडई की इन अपकमिंग गाड़ियों की लिस्ट में ईवी भी शामिल है।

    Hero Image
    हुंडई जल्द लॉन्च करने वाली हैं ये कारें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। हुंडई इस साल भारत में 4 शानदार कारें लॉन्च होने जा रही हैं, कंपनी का प्लान भारत में ईवी मार्केट को लीड करना है। हालांकि इस समय भारतीय ईवी बाजार में टाटा का दबदबा बरकार है, लेकिन कई बड़ी वाहन निर्माण करने वाली कंपनियां इस समय ईवी मार्केट को लीड करने के लिए दिन रात काम कर रही हैं। इस खबर में आपको बताने जा रहे हैं हुंडई की अपकमिंग 4 कारों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    New Hyundai Tucson

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी न्यू जेनरेशन टूसौं कार को लॉन्ग-व्हीलबेस वर्जन (LWB)के साथ थ्री-रो सीटिंग कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही इस नई कार में सेंसियस स्पोर्ट में डिजाइन वाली भाषा होगी। टूसौं के नए मॉडल में डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, हुंडई की ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक, एक पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और ADAS जैसे कई फीचर्स दिए गए है। ये गाड़ी भारतीय बाजार में 13 जुलाई को आने वाली है।

    New Hyundai Creta 2022

    Hyundai की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी क्रेटा भारत में अपना पहला मिडलाइफ अपडेट प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है फेसलिफ्टेड मॉडल के 2022 की दूसरी छमाही में आने की संभावना है। एसयूवी में हुंडई की नई स्पोर्टीनेस डिज़ाइन भाषा और नई सिग्नेचर पैरामेट्रिक ग्रिल होगी। नए डीआरएल स्लिमर चौड़े एयर इनलेट के साथ अपडेटेड फ्रंट बंपर, नए डिजाइन किए गए एलइडी टेललैंप और संशोधित टेल गेट डिजाइन जैसे डिजाइन बिट्स ताजा लुक को और शानदार बनाएंगे। इस बार Creta को ADAS भी मिल सकता है।

    New Hyundai Kona

    2022 Hyundai Kona EV इस साल के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च हो सकती है। कयास लगाया जा रहा है कि इस बार इस गाड़ी के बैटरी पैक को बड़े बैटरी पैक में बदल दिया जाएगा, जिससे इसकी रेंज पहले की तुलना में अधिक हो जाएगी।

    Hyundai Ioniq 5

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai Ioniq 5 को फेस्टिव सीजन के आसपास लॉन्च किया जा सकता है। मॉडल CKD रूट के माध्यम से आएगा, जिसे कंपनी के चेन्नई स्थित प्लांट ने असेंबल किया जाएगा। इसकी कीमत 35-40 लाख होने की उम्मीद है।