नई Hyundai Grand i10 Vs पुरानी Grand i10, जानें Nios कितनी है अलग
नई जनरेशन Hyundai Grand i10 Nios के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो यह नया मॉडल पुराने Grand i10 से ज्यादा स्पोर्टी और दमदार लगता है ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai ने अपनी तीसरी जनरेशन कॉम्पैक्ट हैचबैक Grand i10 Nios की घोषणा कर दी है। कार निर्माता कंपनी ने इसका पहला ऑफिशियल लुक भी पेश किया है, जिसके चलते हम इसे पुरानी जनरेशन Grand i10 से तुलना कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं नई Grand i10 Nios पुरानी Grand i10 से कितनी अलग है। इसमें सबसे खास बात यह भी है कि Hyundai अपनी दूसरी जनरेशन Grand i10 को भी नई जनरेशन i10 के साथ बेचना जारी रखेगी। Nios को कंपनी 20 अगस्त 2019 को लॉन्च करने जा रही है और इसकी शुरुआती कीमत 5 लाख रुपये मानी जा रही है। कार निर्माता कंपनी ने अपनी इस हैचबैक की प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दी है।
एक्सटीरियर
सबसे पहले हम नई जनरेशन Grand i10 Nios के एक्सटीरियर के बारे में बात करें तो यह नया मॉडल पुराने से ज्यादा स्पोर्टी और दमदार लगता है। पुरानी Grand i10 के मुकाबले नई Grand i10 Nios के सबसे विशिष्ट एलिमेंट्स में हुंडई की कैस्केडिंग ग्रिल का नया रूप है जिसमें बूमरैंग के आकार के DRL फ्लैंक्स इंटीग्रेट किए गए हैं। वहीं, पुराने मॉडल में DRLs और फॉग लैंप्स बंपर से हटकर लगाए गए हैं और ग्रिल को दो हिस्सों में बांटा हुआ है। Nios में प्रोजेक्टर हेडलाइट्स के साथ फॉग लैंप्स दिए गए हैं, जो कि दूसरी जनरेशन i10 में मौजूद नहीं है। हालांकि, यहां हेलोजन लैंप्स मिलते हैं।

इसके अलावा नई Grand i10 के रियर प्रोफाइल में नई टेललाइट्स और पुराने मॉडल के मुकाबले नया साइड लुक दिया गया है। इसके अलावा यहां नई फ्लोटिंग रूफ डिजाइन के साथ ब्लैक क्लैडिंग मिलती है जो कि रियर विंडस्क्रीन पैनल पर विंडोलाइन तक जाती है। मौजूदा Grand i10 में रेगुलर डोर फ्रेम दिया गया है जो कि टेलगेट पैनल से विंडोलाइट तक मौजूद है। इसके अलावा इसमें डुअल-टोन कलर विकल्प भी दिया गया है। Grand i10 Nios में एक मशीन-कट एलॉय व्हील्स मिलते हैं जो कि मौजूदा जनरेशन मॉडल से ज्यादा स्लाइलिश हैं। इसके अलावा नई Hyundai Grand i10 के सी-पिलर पर फीचर के तौर पर नए ग्राफिक्स मिलते हैं।
.jpg)
इंटीरियर
सरी जनरेशन मॉडल से तुलना करें तो Grand i10 Nios में नया इंटीरियर दिया गया है। इसमें सीटें, अपहोलस्ट्री, स्टीयरिंग व्हील और डैशबोर्ड नया मिलता है। इसके अलावा इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी फ्री स्टैंडिंग डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो कि Kia Seltos के समान है। मौजूदा मॉडल में डैशबोर्ड के सेंटर पर स्क्रीन इंटीग्रेटेड फ्लैट दिया गया है। इसके अलावा नए मॉडल में मल्टी-इंफोर्मेशन डिस्प्ले के साथ नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर लेआउट दिया गया है। मौजूदा जनरेशन Grand i10 के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में स्पीडोमीटर बीच का स्पेस ज्यादा ले रहा था और इसके बदल में टेकोमीटर और फ्यूल और इंजन टेम्परेचर रीडींग्स मिलता है।
.jpg)
नए टचस्क्रीन डिस्प्ले में 8-इंच का यूनिट दिया गया है जो कि Venue में भी मिलता है। इसके अलावा इन्फोटेनमेंट सिस्टम के बगल में बटन्स और डायल्स भी मिलते हैं जिससे काफी सारे फंक्शन कंट्रोल कर सकते हैं। मौजूदा जनरेशन Grand i10 में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। स्टीयरिंग व्हील Kona इलेक्ट्रिक से लिया गया है और इसमें कंट्रोल्स के लिए नया लेआउट मिलता है।

Grand i10 Nios में डुअल-टोन ब्लैक और व्हाइट इंटीरियर देखने को मिलता है। मौजूदा मॉडल में ब्लैक और बीज कलर का इंटीरियर मिलता है। इसके अलावा नए मॉडल में नए डोर पैड्स के साथ अलग पैटर्न और नया डोर हैंडल्स दिए गए हैं। इसके अलावा गियर के पीछे वायरलेस चार्जिंग पैड भी मिलता है जो कि मौजूदा जनरेशन मॉडल में नहीं है।
इंजन
Hyundai अपनी Grand i10 Nios में समान दूसरी-जनरेशन Grand i10 वाला इंजन पेश कर रही है। 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 83 PS की पावर और 113 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह 5-स्पीड मैनुअल से लैस है। इसके अलावा मौजूदा वेरिएंट में CNG का विकल्प भी मौजूद है। Grand i10 में 4-स्पीड AT के साथ पेट्रोल इंजन दिया गया है, जबकि Nios में AMT दिया जा सकता है।
इसके अलावा 1.2 लीटर डीजल इंजन भी दिया जाएगा जो कि 5-स्पीड मैनुअल से लैस होगा और यह 75 PS की पावर और 190 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें ऑटोमैटिक वेरिएंट नहीं है, लेकिन Nios के डीजल में ऑटोमैटिक वेरिएंट दिया जा सकता है। Hyundai दोनों ही इंजन को BS6 मानकों के अनुरूप रखेगी।
कीमत
मौजूदा वर्जन Hyundai Grand i10 की कीमत 4.98 लाख से 7.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच है। Grand i10 Nios की कीमत 5.2 लाख रुपये से लेकर 7.7 लाख रुपये तक जा सकती है। हालांकि, कंपनी दोनों ही कारों को एक साथ बिक्री के लिए उपलब्ध रखेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।