Hyundai Grand i10 Nios का इंतजार खत्म, जनवरी के इस दिन हो सकती है लॉन्च
Hyundai Grand i10 Nios को अपडेटेड फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। यह एक 1.2 लीटर वाला 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ देखा जा सकता है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है। बाकी जानकारी नीचे देखें।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Grand i10 Nios कार का इंतजार कर रहे लोगों के लिए एक खुशखबरी आ गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी अपने इस लोकप्रिय कार को 20 जनवरी 2023 को लॉन्च किया जा सकता है। ग्रैंड i10 Nios के लेटेस्ट वर्जन को कई शानदार फीचर्स के साथ लाया गया है और कुछ दिन पहले ही इसकी बुकिंग शुरू की गई है। तो चलिए इस कार के बारे में जानते हैं।
Hyundai Grand i10 Nios का डिजाइन
डिजाइन की बात करें तो ग्रैंड i10 निऑस में सबसे पहली नजर इसके फ्रेश LED DRL पर जाती है। इसके अलावा, कार में रूफ रेल्स, 15-इंच गन मेटल स्टाइल व्हील्स, रियर क्रोम गार्निश और ब्लैक पेंटेड ओआरवीएम देखने को मिलता है। इसके अलावा, कार को छह कलर ऑप्शन भी मिलता है, जो कि नए स्पार्क ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ आता है।
Grand i10 Nios का इंजन
हुंडई ग्रैंड i10 निऑस में 1.2 लीटर वाला 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82bhp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम हो सकता है। वहीं, ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा जा सकता है।
Grand i10 Nios के फीचर्स
फीचर्स के रूप में कार में आठ इंच की मुख्य इंफोटेनमेंट स्क्रीन, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, ईएससी, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे बहुत-से फीचर्स को जोड़ा गया है। इस कार में ड्राइव और यात्री सुरक्षा के लिए चार एयरबैग और हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल को भी रखा गया है।
अपकमिंग ग्रैंड i10 निऑस की कीमतों के बारे में कंपनी ने अभी तक कोई खुलासा नहीं किया है और सही जानकारी के लिए इसके लॉन्च होने तक इंतजार करना होगा। वहीं, लॉन्च होने के बाद अपने सेगमेंट में इसका मुकाबला, Maruti Suzuki Swift, Tata Tiago, Citroen C3 और Renault Triber जैसी कारों से होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।