Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आते ही छा गई Hyundai की ये सस्ती कार, केवल इतने दिनों पार किया 1 लाख बुकिंग आ आंकड़ा; कीमत जान खरीदने निकल पड़ेंगे!

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 04:43 PM (IST)

    लॉन्च के समय हुंडई एक्सटर की शुरुआती बेस कीमत 6 लाख रुपये थी जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। हुंडई की इस पेशकश ने काफी ग्राहकों को प्रभावित किया है। एक्सटर को 17 वेरिएंट्स में पेश किया गया है। हुंडई एक्स्टर 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आती है। आइए इस कॉम्पैक्ट एसयूवी के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Hyundai Exter ने भारतीय बजार में 1 लाख यूनिट बुकिंग का आंकड़ा पार किया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai की लेटेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी Exter ने भारतीय बाजार में 1 लाख बिक्री का आंकड़ा छू लिया है। आधिकारिक तौर पर ये जुलाई में पांच सीटों वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के रूप में लॉन्च की गई थी। आइए, जान लेते हैं कि इसे क्या कुछ खास बनाता है। साथ ही इसकी कीमत और अन्य महत्वपूर्ण डिटेल्स के बारे में भी जानेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेरिएंट और कीमत

    लॉन्च के समय, हुंडई एक्सटर की शुरुआती बेस कीमत 6 लाख रुपये थी, जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 10.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) थी। हुंडई की इस पेशकश ने काफी ग्राहकों को प्रभावित किया है। एक्सटर को 17 वेरिएंट्स में पेश किया गया है।

    इसमें EX Opt, S Opt, SX DT, SX DT AMT, SX Opt Connect DT AMT, EX, S, S AMT, SX, S CNG, SX Opt, SX AMT, SX CNG, SX Opt AMT, SX Opt AMT, SX Opt Connect, SX Opt Connect DT, SX Opt Connect AMT शामिल है। 

    यह भी पढ़ें-  बच्चों के लिए सेफ हैं ये टॉप- 5 कार, चाइल्ड सेफ्टी के साथ मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स

    फीचर्स

    हुंडई एक्सटर की कीमत कई लोगों के लिए आकर्षक हो सकती है, इसके अलावा ये जबरदस्त फीचर्स के साथ भी आती है। 6 एयरबैग, डुअल-व्यू डैश कैमरा, स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे कुछ हाइलाइट्स हुंडई एक्सटर को बेहतर बनाते हैं।

    स्पेसिफिकेशन

    हुंडई एक्स्टर 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ आती है। ये इंजन 82 एचपी का उत्पादन करता है और 95 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एक्सटर का दावा किया गया माइलेज 19.2 किमी प्रति लीटर है। अधिक माइलेज वालों के लिए एक्सटर में सीएनजी का विकल्प भी है।

    यह भी पढ़ें- Kia Sonet facelift इन बदलावों के साथ अगले साल की शुरुआत में होगी लॉन्च, इन बदलावों के साथ मार सकती है एंट्री