Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter SUV हुई अनविल, बुक करने के लिए देने होंगे 11 हजार रुपये

    Hyundai ने पुष्टि की है कि Hyundai Exter में 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो Venue i20 Grand i10 Nios और Aura में पहले से ऑफर किया जा रहा है। आइये जानते हैं क्या है खास (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 08 May 2023 01:17 PM (IST)
    Hero Image
    इस SUV को बुक करने के लिए देने होंगे 11 हजार रुपये

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आज Hyundai Exter को ऑफिशियल तरीके से पेश कर दिया गया है। मस्कुलर लुक से लैस इस गाड़ी की बुकिंग भी आज से शुरू हो गई है। कंपनी ने आज इसकी बुकिंग अमाउंट, इंजन समेत कई स्पेसिफिक्शंस का खुलासा किया है। आइये जानते हैं इस गाड़ी से जुड़ी सभी अपडेट्स के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter की बुकिंग शुरू

    पहली बार बाहरी डिजाइन दिखाने के साथ हुंडई ने आने वाले महीनों में लॉन्च से पहले 11,000 रुपये की टोकन राशि के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है।

    Hyundai Exter इंजन

    Hyundai ने पुष्टि की है कि Hyundai Exter में 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो Venue, i20, Grand i10 Nios और Aura में पहले से ऑफर किया जा रहा है। हालांकि Hyundai अपनी इस कार के लिए इंजन को थोड़ा ट्यून कर सकती है। यह इंजन 82 bhp की पावर और 115 Nm का टार्क पैदा करता है, साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    वेरिएंट

    एक्सटर पर पांच वेरिएंट ऑफर होंगे, लाइन-अप एंट्री लेवल EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे।

    फीचर्स

    कंपनी एक्सटर को फर्स्ट-इन-सेगमेंट सनरूफ, 8-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक,वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले / एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल क्लस्टर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ पेश कर सकती है।

    कब होगी लॉन्च?

    लॉन्च टाइम की बात करें ये अपकमिंग एसयूवी जुलाई या अगस्त में कभी आ सकती है। कंपनी इसकी कीमतों का खुलासा लॉन्च के दौरान ही करेगी। लॉन्च होने के बाद ये गाड़ी इंडियन मार्केट में लोकप्रिय गाड़ी Tata Punch और Citroen C3 को कड़ी टक्कर देगी