Hyundai Exter के इंटीरियर में ग्रे और ब्लैक का कॉम्बिनेशन कितना होगा खास, कैसा होगा नया लुक
हुंडई एक्सटर को वाहन निर्माता कंपनी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी जो सीएनजी पावर के साथ भी आ सकती है।एक्सटर 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स हो सकते हैं। Hyundai ने इसमें रियर AC वेंट भी लगाया है जिससे कार में बैठने वालों को काफी लाभ मिलेगा।इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले रेडियो मिलेगा। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में हुंडई सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक है। आपको बता दें, 13 जून को Hyundai Exter के इंटीरियर तस्वीरे सामने आई है। Hyundai ने आधिकारिक तौर पर कार से पर्दा उठा दिया है। एक्सटर में ब्लैक डैशबोर्ड और बॉडी-कलर इंसर्ट के साथ डुअल-टोन केबिन मिलेगा। आधिकारिक तौर पर घोषित 2.45 मीटर के व्हीलबेस के साथ इसकी लंबाई लगभग 3.8 मीटर होने की उम्मीद है।
डुअल-टोन केबिन
आपको बता दें, Hyundai Exter में ग्रे और ब्लैक के कॉम्बिनेशन में डुअल-टोन सेमी-लेदरेट अपहोल्स्ट्री मिलेगी। वहीं डैशबोर्ड पूरी तरह से काले कलर का होगा और इसमें निओस और हुंडई सैंट्रो की तरह बॉडी-कलर इंसर्ट होंगे।
डुअल-डिजिटल डिस्प्ले
इस कार के इंटीरियर को कंपनी ने काफी खास बनाया है। इसमें एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट मिलेगा। जिसमें डिजिटल डिस्प्ले मिलेगी, इंफोटेनमेंट सिस्टम में 8.0 इंच का डिस्प्ले होगा और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कलर एमआईडी, इंफोटेनमेंट सिस्टम में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, रेडियो मिलेगा।
रियर वेंट्स के साथ जलवायु नियंत्रण
इस कार में कंपनी क्लाइमेट कंट्रोल देगी जो टाटा पंच में भी है। Hyundai ने इसमें रियर AC वेंट भी लगाया है जिससे कार में बैठने वालों को काफी लाभ मिलेगा। रियर एसी केवल पेट्रोल और सीएनजी दोनों में वेरिएंट में आ सकते हैं।
कनेक्टेड कार तकनीक
एक्सटर 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स हो सकते हैं, एलेक्सा के माध्यम से कार में होम और इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए 10 क्षेत्रीय भाषाओं के साथ हुंडई की ब्लू लिंक तकनीक के नए वेरिएंट की शुरुआत करेगा। पैकेज के हिस्से के रूप में इंफोटेनमेंट सिस्टम को ओटीए और मैप अपडेट मिलेंगे।
Hyundai Exter फीचर्स
हुंडई एक्सटर को वाहन निर्माता कंपनी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी जो सीएनजी पावर के साथ भी आ सकती है। पेट्रोल को पांच-स्पीड मैनुअल या पांच-स्पीड ऑटोमैटिक मैनुअल के साथ पेश किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।