Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Best Selling SUVs : सेग्मेंट के बेस्ट फीचर्स के साथ आती हैं ये एसयूवी, इन्हें जमकर खरीद रहे ग्राहक

    देश में एसयूवी एक ऐसा सेग्मेंट है जिसे ग्राहक खूब पसंद करते हैं। पिछले कुछ सालों से एसयूवी कारों की बिक्री काफी ज्यादा बढ़ गई है। ऐसा हम नहीं वाहनों की सेल्स रिपोर्ट बताती हैं। आइये आपको बताते हैं उन एसयूवीज़ के बारे में जिन्हें ग्राहक खूब खरीद रहे हैं।

    By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Wed, 21 Jul 2021 05:26 PM (IST)
    Hero Image
    सेग्मेंट के बेस्ट फीचर्स के साथ आती हैं ये एसयूवी

    नई दिल्ली, ऑटो डेसक। एसयूवी कारों का भारत में दबदबा बरकरार है। सेडान कारों के मुकाबले मिड-बजट के ग्राहक एसयूवी कारों पर दांव लगा रहे हैं और इन्हें खरीदना पसंद कर रहे हैं। महीने दर महीने- साल दर साल एसयूवी की बढ़ती जा रही सेल इस बात का सबूत हैं कि एसयूवी कारें भारतीय ग्राहकों को खूब रास आ रही हैं और वो इन्हें जमकर खरीद रहे हैं। आइये इस लेख के जरिये आपको बताते हैं भारत में बिक्री में मामले में झंडे गाढ़ने वाली उन कारों के बारे में जो हर महीने बिक्री में बेहतरीन नंबर्स ला रही हैं और ग्राहकों की लगातार पसंद बनी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई क्रेटा : कंपनी ने पिछले साल क्रेटा का सेकेंड जनरेशन वर्जन भारतीय ग्राहकों के लिए उतार दिया था। जिसने कंपनी को निराश नहीं किया और सेल्स के आंकड़ों में लगातार बेहतर परफॉर्म करती रही। वहीं अगर बात जून 2021 करें तो इस महीने भी यह एसयूवी के सेल्स के मामले पर नंबर की पोजिशन पर कायम रही और कंपनी पिछले महीने क्रेटा की 9,941 यूनिट्स बेचने में सफल रही। वहीं क्रेटा ने मई में भी बिक्री में अपना परचम फहराया और 7,527 यूनिट्स की बिक्री के साथ सेग्मेंट में टॉप पोजिशन हासिल की थी। हुंडई क्रेटा को भारत में 9.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत के साथ खरीदा जा सकता है।

    किआ सेल्टोस : दक्षिण कोरिया की एक और प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी किआ की कारों को भारत में लांच हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। लेकिन फिर भी घरेलू बाज़ार में कंपनी अपने आपको स्थापित करने में सक्षम रही है और महज कम ही दिनों में कंपनी की कारें ग्राहकों द्वारा काफी पसंद की जा रही हैं। किआ की कॉम्पैक्ट एसयूवी सेल्टोस और सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को ग्राहक जमकर खरीद रहे हैं। बिक्री की बात करें तो कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल्स लिस्ट में किआ सेल्टोस ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और जून 2021 में सेल्टोस की 8,549 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं मई में ये आंकड़ा 4,277 यूनिट्स का था। कीमत की बात करें तो इसे ग्राहक 9.95 लाख रुपये के शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।

    टाटा नेक्सॉन : अब अगर इसके अलावा बात कर लें सब कॉम्पैक्ट एसयूवी की तो इस सेग्मेंट में बीते महीने विटारा ब्रेज़ा ने 12,833 यूनिट्स की बिक्री के साथ टॉप जरूर किया था। लेकिन महीने दर महीने यदि आप सेल्स रिपोर्ट पर नज़र डालेंगे तो आपको टाटा नेक्सॉन कहीं आगे नज़र आएगी। दरअसल, जून 2021 में टाटा मोटर्स अपनी पॉपुलर सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन की 8,033 यूनिट्स बेचने में सफल रही वहीं अगर मई 2021 की बात करें तो जिस वक्त ज्यादातर ऑटो मेकर्स की हालत खस्ता थी ऐसे में कंपनी ने नेक्सॉन की 6,439 यूनिट्स की बिक्री कर अपने आपको टॉप 3 में बनाए रखा था। वहीं मई में ब्रेज़ा की महज 2,648 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। टाटा नेक्सॉन को 7.20 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं।