Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta के इस मॉडल की मार्केट में है बंपर डिमांड, 8 महीने पार पहुंचा वेटिंग पीरियड

    Hyundai Creta Waiting Period देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा को खरीदने के लिए अब ग्राहकों को 8 महीने तक का लंबा इंतज़ार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हाल ही में ये जानकारी सामने आई है।

    By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Tue, 19 Oct 2021 08:19 AM (IST)
    Hero Image
    Hyundai Creta के इस मॉडल की हो रही बंपर बिक्री

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी Hyundai की तरफ से आने वाली एसयूवी क्रेटा देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है। वर्तमान में इसका वेटिंग पीरियड पूरे देश में 8 महीने तक पहुंच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह जानकारी हुंडई डीलरशिप से Creta SX (O) डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट के मालिक को भेजे गए एक लीक ई-मेल से मिली है। लीक हुए मेल से पता चलता है कि इस खास एडिशन का वेटिंग पीरियड "आवश्यक कंपोनेंट्स की आपूर्ति श्रृंखला में गड़बड़ी के कारण 5-6 महीने तक बढ़ने की उम्मीद है"। जिसके बाद इसका अपडेटेड वेटिंग पीरियड अब 7-8 महीने हो गया है। ऑटोमेकर ने पुष्टि की कि क्रेटा एसएक्स और एसएक्स (ओ) वेरिएंट सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट हैं और एसयूवी की कुल बिक्री में डीजल मॉडल का 60% से अधिक योगदान है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल Hyundai Creta SX और SX (O) डीजल मैनुअल वेरिएंट क्रमश: 15.09 लाख रुपये और 16.37 लाख रुपये में उपलब्ध हैं। SX डीजल ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 16.57 लाख रुपये है, जबकि SX (O) डीजल ऑटोमैटिक मॉडल की कीमत 17.78 लाख रुपये है। एसयूवी के एंट्री-लेवल E डीजल मॉडल की कीमत 10.63 लाख रुपये है। क्रेटा पेट्रोल वेरिएंट वर्तमान में 10.16 लाख रुपये (ई मैनुअल) - 17.87 लाख रुपये (एसएक्स (ओ) टर्बो डुअल-टोन) की कीमत सीमा के भीतर उपलब्ध है। उपरोक्त सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

    दूसरी पीढ़ी की Hyundai Creta अपने इंजन और गियरबॉक्स Kia Seltos के साथ साझा करती है। SUV मॉडल लाइनअप तीन BS6-स्टैंडर्ड इंजन विकल्पों के साथ आता है - जिसमें एक 1.5-लीटर,नेचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल, एक 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन शामिल है। क्रेटा के 1.5-लीटर पेट्रोल यूनिट में 6-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है, 1.5-लीटर टर्बो डीजल मोटर 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है।

    1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है। पावरट्रेन साझा करने के बावजूद नई क्रेटा किआ सेल्टोस की तुलना में थोड़ी अधिक ईंधन कुशल है। इसका 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 16.8kmpl (MT) और 17.1kmpl (AT) का माइलेज देता है। जबकि 1.5L डीजल मैनुअल और ऑटोमैटिक वेरिएंट क्रमशः 21.4kmpl और 18.3kmpl की पेशकश करते हैं, DCT गियरबॉक्स के साथ 1.4L टर्बो पेट्रोल यूनिट 16.8kmpl का माइलेज देता है।