Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन फीचर्स की कटौती के साथ आ सकता है Hyundai Creta का नया वैरिएंट, सामने आई ये जानकारी

    दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की मिड साइज एसयूवी क्रेटा भारत में खासा पॉपुलर है। हाल ही में ये जानकारी सामने आई है कि कंपनी अब इसके एक नए वैरिएंट को पेश करने जा रही है। जिससे संबंधित कुछ जानकारी सामने आई हैं।

    By Rishabh ParmarEdited By: Updated: Mon, 14 Jun 2021 07:28 AM (IST)
    Hero Image
    इन फीचर्स की कटौती के साथ आ सकता है Hyundai Creta का नया वैरिएंट

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। साउथ कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी हुंडई की लोकप्रिय एसयूवी क्रेटा के एक और वैरिएंट को कंपनी लांच करने जा रही है। यह नया वैरिएंट SX Executive होगा जो इस मिड-साइज एसयूवी के सेकेंड टॉप SX से नीचे और S से ऊपर की कैटेगरी में रखा जाएगा। इसके साथ ही क्रेटा भारत में 6 वैरिएंट में अलग-अलग गियरबॉक्स और इंजन के साथ उपलब्ध करवाई जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी की इस पॉपुलर एसयूवी के नए वैरिएंट SX Executive की डिटेल्स का हाल ही में खुलासा हुआ है। माना जा रहा है कि SX के मुकाबले यह वैरिएंट 78,800 हजार रुपये सस्ता होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने जब अपनी इस एसयूवी क्रेटा SX Executive के दामों में कमी की है तो कुछ फीचर्स में भी कमी की गई है। जिसमें सबसे बड़ी कमी ये है कि अब कार में मनोरंजन के लिए आने वाला 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को नहीं मिलेगा। अब जब कार में से टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम को गायब कर दिया गया है तो जाहिर है कि इसमें एंड्रॉयड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले और कनेक्टेड कार फीचर्स देखने को नहीं मिलेंगे। इसके अलावा इससे क्रोम डोर हैंडल, बर्गलर अलार्म, आर्कमिस साउंड सिस्टम, वॉयस रिकग्निशन और रियरव्यू मॉनिटर जैसी कुछ और चीज़ों को हटा दिया गया है।

    हालांकि, नए SX एक्जीक्यूटिव एडिशन में अभी भी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल्स, शार्क-फिन एंटीना और USB पोर्ट को बरकरार रखा गया है। यह एलईडी हेडलाइट्स, 17 इंच के अलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल एसी, जैसे फीचर्स के साथ आएगी। लेकिन, SX एडिशन के मुकाबले, SX Executive एडिशन केवल 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आएगा, जिसमें या तो 115PS पावर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन आप खरीद सकते हैं या 115PS पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन के विकल्प को चुन सकते हैं।

    मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी की तरफ से आने वाले हुंडई की इस कार के नए वैरिएंट SX Executive के पेट्रोल वर्जन की कीमत 13.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम हो सकती है, वहीं इसके डीज़ल वैरिएंट की कीमत 14.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की जा सकती है। गौरतलब है कि हुंडई क्रेटा भारत की सबसे लोकप्रिय एसयूवी है। पिछले महीने मई 2021 में बिक्री के मामले में इसने सबको पीछे छोड़ते हुए शीर्श पायदान हासिल किया था।