Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 Hyundai Creta Facelift एक लीटर पेट्रोल में दौड़ेगी 17.7 किलोमीटर, यहां देखिए सभी वेरिएंट्स का माइलेज

    2024 Hyundai Creta Facelift के पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट से 17.4 किलोमीटर/लीटर के माइलेज का दावा किया गया है। वहीं पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन से आप 17.7 किलोमीटर /लीटर का माइलेज अचीव कर सकते हैं। इसके फेसलिफ्टेड वर्जन को पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिला है और इसमें लगभग 19 फीचर्स शामिल है। आइए इसकी फ्यूल एफिशियंसी के बारे में जान लेते हैं।

    By Ram Mohan Mishra Edited By: Ram Mohan Mishra Updated: Fri, 19 Jan 2024 03:00 PM (IST)
    Hero Image
    2024 Hyundai Creta Facelift एक लीटर पेट्रोल में दौड़ेगी 17.7 किलोमीटर।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai India ने Creta facelift को 11 लाख रुपये में लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही कंपनी ने अपनी इस पॉपुलर एसयूवी के फ्यूल एफिशियंशी के आंकड़े भी पेश कर दिए हैं। 2024 Hyundai Creta पहले की तरह 115hp, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 116hp, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ जारी रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसमिशन ऑप्शन 

    दोनों को मानक के रूप में 6-स्पीड मैनुअल मिलता है, लेकिन पेट्रोल और डीजल में क्रमशः CVT या टॉर्क कनवर्टर विकल्प भी मिलता है। टर्बो-पेट्रोल 160hp, 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की आड़ में वापसी की है, जो केवल 7-स्पीड DCT के साथ उपलब्ध है। आइए, इसकी फ्यूल एफिशियंशी के आंकड़ों के बारे में जान लेते हैं।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta facelift भारतीय बाजार में 11 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च, जानिए पहले से कितनी बदली

    2024 Hyundai Creta Facelift का माइलेज

    • इसके पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट से 17.4 किलोमीटर/लीटर के माइलेज का दावा किया गया है। वहीं, पेट्रोल ऑटोमैटिक इंजन से आप 17.7 किलोमीटर /लीटर का माइलेज अचीव कर सकते हैं।
    • नई हुंडई क्रेटा का डीजल वेरिएंट ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 19.1 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगा। वहीं, ऑटोमैटिक इंजन से आप 21.8 किलोमीटर /लीटर का माइलेज अचीव कर सकते हैं।
    • 2024 Hyundai Creta के नए 1.5 टर्बो इंजन को एक लीटर पेट्रोल में 18.4 किलोमीटर तक चलाया जै सकता है।

    फीचर्स 

    Hyundai Creta के फेसलिफ्टेड वर्जन को पहली बार ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) मिला है और इसमें लगभग 19 फीचर्स शामिल है। इसका मतलब है कि हुंडई क्रेटा का ADAS किआ सेल्टोस के ADAS से ज्यादा फीचर्स के साथ आता है। 2024 Hyundai Creta Facelift कुल 36 स्टैंडर्ड फीचर्स और 70 सेफ्टी फीचर्स से लैस है।

    2024 हुंडई क्रेटा को 6 सिंगल-टोन रंग विकल्पों और एक-डुअल-टोन कलर स्कीम में उपलब्ध कराया गया है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Hyundai Creta Facelift के इन वेरिएंट्स में मिलेगा ADAS फंक्शन, यहां देखिए फीचर लिस्ट