Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta EV टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, जानें जासूसी कैमरे में क्या हुआ कैद?

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 29 Apr 2023 04:16 PM (IST)

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेस्टिंग के दौरान दिखी क्रेटा ईवी में न एक्जॉस्ट साउंड और न ही रेडिएटर दिखाई दिया है। चेन्नी बैंगलोर एक्प्रेस-वे पर दिखी क्रेटा ईवी को ड्राइव थोड़ा तेज चला रहा था। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    जानिए इसपर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। इंडियन मार्केट में हुंडई क्रेटा काफी फेमस हुई है, कंपनी अपने ग्राहकों को अट्रैक्ट करने के लिए क्रेटा को इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हुंडई क्रेटा को हाल ही टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया था। आइये जानते हैं स्पाई शॉट में क्या कुछ आया नजर?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Creta EV

    जहां तक ​​Hyundai की ईवी रणनीति की बात आती है, कंपनी टॉप-डाउन दृष्टिकोण अपना रही है। Hyundai Creta Electric इस समय डेवलपमेंट फेज में है। कंपनी ने इस गाड़ी से जुड़ी कोई भी बातों का अभी तक खुलासा नहीं किया है।

    जानिए इसपर क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट्स

    मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि टेस्टिंग के दौरान दिखी क्रेटा ईवी में न एक्जॉस्ट साउंड और न ही रेडिएटर दिखाई दिया है। चेन्नी बैंगलोर एक्प्रेस-वे पर दिखी क्रेटा ईवी को ड्राइव थोड़ा तेज चला रहा था।

    इन गाड़ियों को भी मिल सकता है इलेक्ट्रिक ट्रीटमेंट

    क्रेटा का इलेक्ट्रिक वर्जन हम भविष्य में भारत में अन्य हुंडई और किआ वाहनों के इलेक्ट्रिक संस्करणों की उम्मीद कर सकते हैं। क्रेटा ईवी के उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित सेल्टोस इलेक्ट्रिक की भी योजना बनाई जा सकती है। लोकप्रियता और मांग यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी कि किन वाहनों को इलेक्ट्रिक ट्रीटमेंट मिलेगा।

    2025 के ऑटो एक्सपो में आएगी नजर?

    Hyundai Creta Electric का सीरीज प्रोडक्शन 2024 के अंत तक शुरू हो सकता है। प्रोडक्शन वर्जन को 2025 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। क्रेटा ईवी के साथ, हुंडई घरेलू और वैश्विक बाजारों के लिए स्केलेबिलिटी के लिए ई-जीएमपी प्लेटफॉर्म भी विकसित कर रही है।

    कॉम्पैक्ट एसयूवी के मामले में हुंडई क्रेटा वॉल्यूम चैम्पियन है। महीने के आधार पर क्रेटा 10 से 15 हजार यूनिट बिकती थी। जब इसके प्लेटफॉर्म पार्टनर सेल्टोस को सामने लाया गया, तो संयुक्त बिक्री लगभग 20 हजार से 24 हजार प्रति माह थी। दक्षिण कोरियाई भाइयों ने कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में हमेशा के लिए धावा बोल दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner