टेस्टिंग के दौरान Hyundai Creta EV स्पॉट; जानिए संभावित डिजाइन, फीचर्स और रेंज की पूरी डिटेल्स
हाल ही में Hyundai Creta EV को टेस्टिंग के दौरान पुणे में स्पॉट किया गया है। इस दौरान एक्सटीरियर और इंटीरियर की कुछ झलक देखने के लिए मिली है। जिसके मुताबिक इसका डिजाइन काफी हद तक ICE वेरिएंट वाली क्रेटा की तरह रहने वाला है। इसमें 45 kWh बैटरी और 450 किमी रेंज मिलने की उम्मीद है। इसमें पैनोरामिक सनरूफ वेंटिलेटेड सीट्स और एडवांस ADAS जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Creta EV को 17 जनवरी को लॉन्च किया जाना है। इसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है। इसे हाल ही में पुणे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च होने वाली क्रेटा इलेक्ट्रिक टाटा कर्व ईवी, एमजी विंडसर ईवी, आगामी मारुति ईवीएक्स और महिंद्रा बीई.05 जैसे गाड़ियों को टक्कर देगी। आइए जानते हैं कि टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Hyundai Creta EV में क्या कुछ नजर आया।
2025 Hyundai Creta EV: क्या दिखा
1. इंटीरियर्स और स्टाइल
रसलेन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 क्रेटा ईवी देखने में काफी हद तक ICE क्रेटा की जैसी ही दिखाई देती है। इसमें कुछ बदलाव भी देखने के लिए मिले हैं, जो गोलाकार 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील है। यह पेट्रोल और डीजल मॉडल के फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील की जगह लेते हैं। इसे सीटों पर CRETA इलेक्ट्रिक बैजिंग दी गई है। टेस्ट म्यूल का सेंट्रल कंसोल अभी भी पुरानी तरह का देखने के लिए मिला, जो फिजिकल बटन होंगे जो यूजर फ्रेंडली होंगे।
2. प्रीमियम फीचर्स
Creta EV में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन देखने के लिए मिल सकती है, जो इंफोटेनमेंट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल दोनों का ही काम करेगी। इसमें पैनोरामिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स और ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे प्रीमियम फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके आलाव क्रेटा ईवी को ट्रैक्शन कंट्रोल मोड जैसे फीचर्स से भी लैस किया जा सकता है।
3. फीचर-पैक्ड इक्विपमेंट लिस्ट
Hyundai Creta EV में लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 8-वे पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, क्रूज़ कंट्रोल, कीलेस एंट्री और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट के साथ रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं। इसमें पैसेंजर की सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता नियंत्रण, हिल-स्टार्ट असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरे इसके साथ ही ADAS सूट से भी लैस किया जा सकता है।
4. बैटरी पैक और रेंज
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Creta EV में 45 kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकता है, जो एक बार फुल चार्ज होने के बाद 450 किमी की तक की अनुमानित रेंज देगी। वास्तविक दुनिया में यह रेंज करीब 350 किमी तक हो सकती है। इसके अलावा, इसमें लगा हुआ मोटर 138 hp की पावर और 255 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।