Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai CRETA Electric के तीन नए वेरिएंट लॉन्च; बढ़ी हुई रेंज, दो कलर समेत कई फीचर्स से हुई लैस

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 06:25 PM (IST)

    हुंडई मोटर ने CRETA Electric के तीन नए वेरिएंट्स लॉन्च किए हैं जो Excellence Executive Tech (42 kWh बैटरी के साथ) और Executive (O) (51.4 kWh बैटरी के साथ)। 42 kWh बैटरी 420 किमी और 51.4 kWh बैटरी 510 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी। नए वेरिएंट्स में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले डैशकैम और रियर वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स हैं। कंपनी ने दो नए रंग विकल्प भी पेश किए हैं।

    Hero Image
    Hyundai CRETA Electric के नए वेरिएंट्स, दमदार फीचर्स और रेंज का खुलासा हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हुंडई मोटर CRETA Electric लाइनअप को बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक के तीन नए वेरिएंट्स को लाया गया है। यह तीनों वेरिएंट को Excellence, Executive Tech (42 kWh बैटरी पैक के साथ) और Executive (O) (51.4 kWh बैटरी पैक के साथ) को पेश किया गया है। आइए विस्तार में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के इन तीनों वेरिएंट के बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai CRETA Electric के नए ड्राइविंग रेंज

    हुंडई का मानना है कि ईवी ग्राहकों के लिए रेंज एक महत्वपूर्ण कारक है। इसे देखते हुए कंपनी ने अब 42 kWh और 51.4 kWh की बैटरी वाले CRETA Electric वेरिएंट्स को लेकर आई है। इसका 42 kWh बैटरी पैक 420 किमी और 51.4 kWh बैपटी पैक 510 किमी की ड्राइविंग रेंज देगा।

    Hyundai CRETA Electric के नए फीचर्स

    नए वेरिएंट के साथ ही क्रेटा इलेक्ट्रिक को कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके सभी वेरिएंट में अब एक वायर्ड से वायरलेस एडाप्टर के जरिए वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी मिलेगी। टॉप ट्रिम्स में डैशकैम और रियर वायरलेस चार्जर जैसे एडवांस टेक फीचर्स को शामिल किया गया है।

    नए वेरिएंट्स में क्या है खास?

    हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक को तीन नए वेरिएंट्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें नए फीचर्क को भी शामिल किया गया है। इसके तीन वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स इस तरह से हैं।

    1. Hyundai CRETA Electric Excellence (42 kWh): इस वेरिएंट को आराम और तकनीक पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए बनाया गया है। इसमें हुंडई स्मार्टसेंस लेवल 2 ADAS (20 फीचर्स के साथ), डैशकैम, सराउंड व्यू मॉनिटर, ब्लाइंड-स्पॉट व्यू मॉनिटर, फ्रंट पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट वाली ड्राइवर व पैसेंजर सीट जैसे फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, इसमें इको-फ्रेंडली लेदर सीटें और फ्रंट-रो वेंटिलेटेड सीटें भी दी गई है।
    2. Hyundai CRETA Electric Executive Tech (42 kWh): इस वेरिएंट किफायती कीमत पर हाई-टेक फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें वॉयस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ, इको-फ्रेंडली लेदर सीटें, फ्रंट-रो वेंटिलेटेड सीटें, वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो/एप्पल कारप्ले और रियर विंडो सनशेड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
    3. Hyundai CRETA Electric Executive (O) (51.4 kWh): इस वेरिएंट को शानदार ड्राइविंग रेंज के साथ-साथ अपमार्केट फीचर्स के साथ लाया गया है। इसमें वॉयस-इनेबल्ड स्मार्ट पैनोरमिक सनरूफ जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल किया गया है।

    नए कलर ऑप्शन

    प्रीमियम अपील को और बढ़ाने के लिए, Hyundai CRETA Electric को दो नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं, जो मैट ब्लैक और शैडो ग्रे है।

    Hyundai CRETA Electric की कीमत

    मॉडल बैटरी पैक वेरिएंट एक्स-शोरूम कीमत (रुपये में)
    Hyundai Creta Electric 42 kWh Executive 18,02,200
    Executive Tech 18,99,900
    Premium 19,99,900
    Premium (HC) 20,72,900
    Excellence 21,29,900
    Excellence (HC) 22,02,900
    51.4 kWh Executive (O) 19,99,900
    Smart(O) 21,53,100
    Smart(O) (HC) 22,26,100
    Excellence 23,66,600
    Excellence (HC) 24,39,600

    नोट: HC = होम चार्जर

    comedy show banner
    comedy show banner