Hyundai Creta फिर से बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV, सस्ती गाड़ियों को भी पछाड़ा
एक बार फिर से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार SUV का खिताब Hyundai Creta ने अपने नाम कर लिया है। अप्रैल 2025 में क्रेटा की कुल 17016 यूनिट की बिक्री हुई है। अप्रैल 2024 के मुकाबले इसकी बिक्री में 10.2% की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2025 में ही कंपनी की SUV बिक्री का 70.9% हिस्सा सिर्फ Creta से आया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hyundai Creta एक बार फिर से भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार SUV बन गई है। अप्रैल 2025 में Hyundai Creta की कुल 17,016 मॉडल की बिक्री हुई है, जो अप्रैल 2024 के मुकाबले 10.2% ज्यादा है। जिस तरह से क्रेटा की बिक्री हो रही है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि यह लोगों की पहली पसंद बनी हुई है, बल्कि SUV सेगमेंट में भी लगातार अपने दबदबे को बनाए हुए है।
जनवरी से अप्रैल 2025 तक की बिक्री
Hyundai Creta ने जनवरी से अप्रैल 2025 तक कुल 69,914 यूनिट्स की बिक्री हुई है। इस बिक्री के आंकड़े के साथ क्रेटा ने अपने स्थान को बनाए रखा हुआ है। इसकी बिक्री का आंकड़ा ही बताता है कि लोग Creta को कितना पसंद करते हैं। वहीं, कंपनी की तरफ से बताया गया है कि क्रेटा की 1.2 मिलियन यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है।
Hyundai की SUV बिक्री में बड़ा योगदान
Creta की बिक्री ने Hyundai की कुल SUV बिक्री में भी बड़ा योगदान निभाया है। इसे आप ऐसे से भी देख सकते हैं कि अप्रैल 2025 में ही कंपनी की SUV बिक्री का 70.9% हिस्सा सिर्फ Creta से आया है। यह आंकड़ा दिखाता है कि Creta न केवल एक पॉपुलर SUV है, बल्कि Hyundai के लिए भी सबसे महत्वपूर्ण प्रोडक्ट बन गई है।
Hyundai Creta के फीचर्स
हुंडई क्रेटा में पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और ADAS के साथ 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ एसी, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम के साथ 6 एयरबैग व TPMS सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है।
Hyundai Creta इंजन ऑप्शन
इसे तीन इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है, 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन है। हर इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलता है। वहीं, इसके कई वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर किया जाता है।
कीमत
भारतीय बाजार में Hyundai Creta को 11.11 लाख रुपये से लेकर 20.50 लाख रुपये की कीमत में ऑफर किया जाता है। भारत में इसका मुकाबला किआ सेल्टोस, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और स्कोडा कुशाक जैसी गाड़ियों से देखने के लिए मिलता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।