Move to Jagran APP

भारतीय बाजार में Hyundai की लोकप्रिय कारें नए अपडेट के साथ देंगी दस्तक, क्या कुछ होगा अलग

HYUNDAI CRETA इंडियन मार्केट में 2024 में आ सकती है। कंपनी इस कार को एसयूवी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ लेकर आएगी।इसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम फॉरवर्ड जैसे सेफ्टी फीचर्स भी मिल सकते हैं। ( जागरण फोटो)

By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi ChaturvediPublished: Sat, 28 Jan 2023 08:24 AM (IST)Updated: Sat, 28 Jan 2023 08:24 AM (IST)
भारतीय बाजार में Hyundai की लोकप्रिय कारें नए अपडेट के साथ देंगी दस्तक, क्या कुछ होगा अलग
Hyundai cars will knock in the Indian market with new updates

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में Hyundai Motor India ने हाल ही में Grand i10 Nios हैचबैक और Aura कॉम्पैक्ट सेडान के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। लेकिन कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय मॉडल को अपडेट करने की योजना बना रही है। जिसमें i20 हैचबैक, Creta, Tucson और Alcazar SUVs शामिल हैं। हालाकिं अभी तक कंपनी का आधिकारिक लॉन्च टाइम और विवरण सामने नहीं आया है। लेकिन उम्मीद ये लगाई जा रही है कि यह 2024 के अंत तक ब्रिकी के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

loksabha election banner

Hyundai i20

भारतीय बाजार में Hyundai i20 को काफी पसंद किया जाता है। हैचबैक को फिर से डिजाइन किए गए फ्रंट ग्रिल, थोड़े बदलाव के साथ बम्पर , नए-डिजाइन वाले अलॉय व्हील और वेन्यू से प्रेरित टेल लैंप मिल सकते हैं। फीचर्स के मामले में अपडेट i20 में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटों के साथ नई इंटीरियर थीम और सीट अपहोल्स्ट्री मिल सकती है। इसमें 1.2L स्वाभाविक रूप से एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0L टर्बो पेट्रोल और 1.5L डीजल इंजन मिल सकता है ।

HYUNDAI CRETA

ये कार इंडियन मार्केट में 2024 में आ सकती है। कंपनी इस कार को एसयूवी एडवांस्ड ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ लेकर आएगी, जिसमें ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फॉरवर्ड जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। नई सीट अपहोल्स्ट्री, 360 डिग्री कैमरा और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स भी है। Hyundai के तहत, नई क्रेटा में 1.5L टर्बो पेट्रोल और 1.5L NA पेट्रोल इंजन होगा।

HYUNDAI TUCSON

फिलहाल ये कार अभी टेस्टिंग के शुरुआती फेज में है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव पैलिसेड से प्रेरित हो सकते हैं, जिसमें मोटी क्रोम पट्टी के साथ पैरामीट्रिक ग्रिल और डीआरएल के पास स्क्वायर एलईडी मिल सकता है। वर्तमान में TUCSON 2.0L पेट्रोल और 2.0L डीजल इंजन के साथ आती है, जो क्रमशः 192Nm के साथ 154bhp और 416Nm के साथ 184bhp बनाता है। जो क्रमशः 192Nm के साथ 154bhp और 416Nm के साथ 184bhp बनाता है।

HYUNDAI ALCAZAR

दक्षिण कोरियाई की वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार का परीक्षण शुरु कर दिया है। इसे मामूली कॉस्मेटिक और फीचर अपग्रेड के साथ कंपनी लेकर आ सकती है। इसके फ्रंट फेशिया में कुछ बदलाव किए जाएंगे जिनमें थोड़ा ट्वीक्ड रेडिएटर ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और एलईडी फॉग लैंप शामिल हैं। नई Hyundai Alcazar फेसलिफ्ट समान 2.0L पेट्रोल और 1.5L टर्बो डीजल इंजन के साथ आएगी  जो  157bhp और 113bhp बनाती है। इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स मिल सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-

Maruti Suzuki का भारत को लेकर क्या है प्लान, आखिर क्यों है बायोगैस पर फोकस

Maruti suzuki Fronx और Jimny के लिए मिल रही है ताबड़तोड़ बुकिंग, आंकड़ा 10 हजार के पार


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.