Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Car July Discount: इस महीने हुंडई की गाड़ी खरीदने पर मिल रहे हैं शानदार ऑफर्स, बचा सकते हैं 50,000 तक

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 15 Jul 2022 08:30 AM (IST)

    हुंडई ने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। इसमें आप हर खरीद पर 50000 तक बचा सकते हैं और यह ऑफर हुंडई के कई मॉडल्स को शामिल करता है। पूरी जानकारी नीचे देखें।

    Hero Image
    Hyuindai Car July Discount में मिल रहे हैं 50,000 रूपये तक के ऑफर

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जुलाई महीने में वाहन निर्माता कंपनी Hyundai अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आई है। इस महीने कंपनी अपनी गाड़ियों की खरीद पर अधिकतम 50,000 रूपये की छूट दे रही है। इसमें Santro, Grand i10 Nios और Aura जैसी गाड़ियों के नाम आते हैं। बता दें कि यह छूट केवल इस महीने के लिए है और विभिन्न मॉडल पर अलग-अलग हो सकते हैं। तो चलिए इस डिस्काउंट ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai i20

    हुंडई 120 के लिए हुंडई जुलाई महीने में कुल 20,000 रूपये की छूट दी जा रही है। इसमें 10,000 रूपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रूपये का एक्सचेंज बेनेफिट मिलता है। यह कार 1,197cc के इंजन के साथ आती है और 21 किमी प्रति लीटर की माइलेज देने में सक्षम है। भारत में इसकी कीमत 7.03 लाख रूपये से 11.54 लाख रूपये तक है।

    Hyundai Aura

    जुलाई में ऑरा मॉडल पर कुल 23,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 10,000 रुपये तक का का कैश डिस्काउंट, 10,000 का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है। ऑरा तीन इंजन विकल्प-1.5 लीटर और 1.2 लीटर के पेट्रोल ऑप्शन और 1.2 लीटर के डीजल इंजन के साथ आती है। इन सभी इंजन विकल्पों को 5-स्पीड मैनुअल गियारबॉक्स और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

    Hyundai Santro

    हुंडई सेंट्रो में इस महीने 28,000 रुपये की छूट मिल रही है, इस छूट में 15,000 रूपये का कैश डिस्‍काउंट, 10,000 रूपये का एक्‍सचेंज बोनस और 3,000 रूपये का कॉरपोरेट डिस्‍काउंट्स शामिल है। सेंट्रो में आपको 1.1 लीटर एप्सिलॉन mpi पेट्रोल इंजन मिलता है। Hyundai Santro के बेस मॉडल में मोटर ड्राइवन (इलेक्ट्रिक) पावर स्टीयरिंग, एयर कंडीशन, फ्रंट पावर विंडो, रियर सीट बेंच फोल्डिंग, रिमोट फ्यूल लिड ऑपन, रिमोट टेलगेट ऑपन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, इसका CNG वेरिएंट भी उपलब्‍ध है।

    Hyundai Grand i10 Nios

    हुंडई ग्रैंड आई10 निओस में जुलाई में 48 हजार तक की छूट मिल रही है, जिसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है। भारत में यह कार पेट्रोल, डीजल और सीएनजी इंजन विकल्प में उपलब्ध है।

    Hyundai Kona EV

    इस महीने सबसे ज्यादा छूट kona इलेक्ट्रिक कार पर मिल रही है। kona की कार पर 50,000 रूपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। बैटरी रेंज की बात करें तो Hyundai Kona में 32.9 Kwh की बैटरी है जो 0 से 100 kmph की रफ्तार पकड़ने में मात्र 9.7 सेकंड का समय लेती है। साथ ही इसे Sport मोड पर 160 kmph तक की रफ्तार पर चलाया जा सकता है।