Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai AURA Price Hike: हुंडई ने बढ़ाई अपनी इस सेडान की कीमत, पहले से हुई 11 हजार रुपये महंगी

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Fri, 06 Oct 2023 08:30 PM (IST)

    Hyundai AURA Price Hike Hyundai AURA की शुरुआती कीमत 6.43 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसे पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाता है। आपको बता दें बेस-स्पेक ई वेरिएंट की कीमत में 11200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।इंजन की बात करें तो Hyundai Aura में कंपनी फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है।इस कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।

    Hero Image
    Hyundai AURA Price Hike: कीमत में हुई 11,200 रुपये की बढ़ोतरी

    ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। भारतीय बाजार में हुंडई ने Aura की कीमत में बढ़ोतरी की है। पहले से कार का मॉडल 11,200 रुपये महंगा हो गई है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.43 लाख (एक्स-शोरूम) है। इसे पेट्रोल और सीएनजी पावरट्रेन ऑप्शन के साथ पांच वेरिएंट्स ई, एस, एसएक्स, एसएक्स (ओ) और एसएक्स प्लस में पेश किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हुंडई ऑरा लेफ्ट फ्रंट थ्री क्वार्टर

    आपको बता दें, बेस-स्पेक ई वेरिएंट की कीमत में 11,200 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा, एसएक्स (ओ) को छोड़कर अन्य सभी वेरिएंट्स की कीमत में  9,000 से लेकर 9,900 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है।चलिए आपको बताते हैं नए वेरिएंट की कीमत के बारे में।

    Hyundai Aura इंजन

    इंजन की बात करें तो Hyundai Aura में कंपनी फिटेड सीएनजी किट का ऑप्शन मिलता है। इसमें  1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन मिलता है। इसका मोटर 82bhp और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि सीएनजी मोड में इसका इंजन  68bhp और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसमें पांच स्पीड मैनुअल और एक एएमटी यूनिट मिलता है।

    Hyundai AURA फीचर्स 

    फीचर्स के तौर पर इस कार में  30 से अधिक सुरक्षा सुविधाएं मिलती है। इसमें चार एयरबैग और एक ऑप्शन के तौर पर 6 एयरबैग मिलता है। इसके साथ ही इसमें ABS के साथ EBD, ESC और हिल होल्ड असिस्ट, स्पीडोमीटर और टैकोमीटर टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Hyundai AURA  कीमत 

    भारत में ऑरा फेसलिफ्ट के बेस मॉडल को 6.29 लाख रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि टॉप मॉडल के लिए 8.57 लाख रुपये तक है।  अपने सेगमेंट में यह कार Maruti Suzuki Dzire, Tata Tigor और Honda Amaze जैसी कारों से मुकाबला करेगी।

    यह भी पढ़ें-

    त्योहारों से पहले Hyundai Exter की कीमत में हुई बढ़ोतरी, खरीदने के लिए चुकाने होगा इतना पैसा

    Mercedes-Benz भारत में पेश करेगी Vision Mercedes-Maybach 6 कॉन्सेप्ट कार, पहली झलक आई सामने