Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दमदार Hyundai Alcazar सेवन सीटर एसयूवी आज होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या है खासियत

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Fri, 18 Jun 2021 09:39 AM (IST)

    Alcazar एसयूवी को भारत में पूरे तीन वेरिएंट्स में उतारा जाएगा जिसमें Prestige Platimun और Signature वेरिएंट शामिल हैं। अगर बात करें इंजन और पावर की तो इस दमदार एसयूवी को दो इंजन ऑप्शंस में साथ उतारा जाने वाला है

    Hero Image
    दमदार Hyundai Alcazar सेवन सीटर एसयूवी आज होगी भारत में लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दक्षिण कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई भारत में अब से कुछ ही देर में 7 सीटर एसयूवी Alcazar को लॉन्च करने जा रही है। ये एसयूवी किफायती होने के साथ ही बेहद ही स्टाइलिश और पावरफुल होगी जिसमें आपकी 6 से 7 लोगों की फैमिली आसानी से फिट हो जाएगी। ख़ास बात ये है कि इस एसयूवी को मौजूदा कॉम्पैक्ट एसयूवी क्रेटा की तर्ज पर तैयार किया गया है ऐसे में क्रेटा जैसा इंटीरियर और एक्सटीरियर आपको इस एसयूवी में देखने को मिलेगा, हालांकि आकार में ये एसयूवी कहीं ज्यादा बड़ी और स्पेशियस है। जानकारी के अनुसार लॉन्च से पहले ही ये एसयूवी डीलरशिप्स पर पहुंचने लगी है। ऐसे में आज हम आपको इस दमदार एसयूवी के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Alcazar एसयूवी को भारत में पूरे तीन वेरिएंट्स में उतारा जाएगा जिसमें Prestige, Platimun और Signature वेरिएंट शामिल हैं। अगर बात करें इंजन और पावर की तो इस दमदार एसयूवी को दो इंजन ऑप्शंस में उतारा जाएगा जिनमें पेट्रोल और डीजल के साथ छह और सात-सीटर लेआउट वाले मॉडल शामिल हैं। Alcazar में दो इंजन विकल्प 1.5-लीटर डीजल मोटर का प्रयोग किया जाएगा। जो 115 hp की पॉवर देगा। इसके अलावा इसमें 2.0-लीटर पेट्रोल मोटर का विकल्प भी मौजूद होगा। जो Tucson SUV से लिया गया है, यह इंजन 152 hp की पॉवर और 191 Nm का टार्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन विकल्पों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प उपलब्ध कराए जाएंगे।

    आपको बता दें कि Hyundai Alcazar में ग्राहकों को 3 ड्राइविंग मोड्स मिलने वाले हैं। इन मोड्स में स्पोर्ट्स, ईको और कंफर्ट शामिल हैं। इतना ही नहीं इसमें 3 ट्रैक्शन मोड्स भी दिये गए हैं। जिनमें मड (मिट्टी) सेंड (रेत) स्नो (बर्फ) में ये कार बड़ी ही आसानी के साथ दौड़ सकती है। इस एसयूवी में आपको 180 लीटर का बूट स्पेस ऑफर किया जाता है। इसमें 2760mm का व्हीलबेस भी दिया जाता है जो सेग्मेंट बेस्ट है।  

    Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है। ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे।