Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान पहली बार आई नजर, जानें कौन से फीचर्स आए सामने

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Thu, 11 Aug 2022 09:47 AM (IST)

    Hyundai Alcazar Facelift को पहली बार टेस्टिंग करते देखा गया है। इससे अनुमान है कि अब इसकी लॉन्चिंग के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना होगा। फीचर्स की बात करें तो इसके लुक में नए डिजाइन को जोड़ा जा सकता है।

    Hero Image
    Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Alcazar Facelift: वाहन निर्माता कंपनी हुंडई ने अपनी लोकप्रिय अल्काजार SUV के एक नए मॉडल के पर काम शुरू कर दिया है। कहा जा रहा है कि यह अल्काजार फेसलिफ्ट है, जिसे इसके होम ग्राउंड पर पहले ही देखा जा चुका है। अब कंपनी ने इसकी टेस्टिंग शुरू कर दी है और भारत के लिए अनुमान है कि इसे 2023 के मिड में लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Alcazar Facelift: लुक

    टेस्टिंग के दौरान हुंडई की नहीं अल्काजार फेसलिफ्ट पूरी तरह से कवर की हुई थी, जिस वजह से इसके डिजाइन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिलती है। हालांकि, लीक हुई जानकारी के मुताबिक, यह काफी हद तक फेसलिफ़्टेड वेन्यू के समान दिखती है। डिजाइन के तौर पर क्रोम स्ट्रिप के साथ थोड़ा ट्विस्टेड फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट-एलईडी हेडलाइट सेटअप, अलॉय व्हील्स, पहले की तरह डिज़ाइन बिट्स को शामिल किया गया है। पीछे की तरफ, डुअल एग्जॉस्ट टिप्स और एलईडी टेललाइट्स को जोड़ने वाली क्रोम स्ट्रिप पर 'अल्काज़र' मॉनीकर को भी बरकरार रखा गया है।

    Hyundai Alcazar Facelift: पावरट्रेन

    Hyundai की फेसलिफ़्टेड Alcazar के पावरट्रेन के लिए उम्मीद है कि इसे मौजूदा मॉडल के समान पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन दिए जाएंगे। इसका 2-लीटर पेट्रोल इंजन 159PS की पावर और 191Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं, इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 115PS की पावर के साथ 250Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन की बात करें तो अल्काजार को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है।

    Hyundai Alcazar Facelift: फीचर्स

    ड्राइविंग को आरामदायक बनाने के लिए अल्काजार फेसलिफ्ट को मौजूदा मॉडल की तरह ही तीन ड्राइव मोड (इको, सिटी और स्पोर्ट) और तीन ट्रैक्शन मोड (स्नो, सैंड और मड ) मिलने की उम्मीद है। केबिन की बात करें तो इसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। उम्मीद है कि 10.25-इंच डिस्प्ले, हवादार फ्रंट सीटें, एक सनरूफ और एक 360-डिग्री कैमरे को शामिल किया जा सकता है।