Huyndai और Kia ने मई में हासिल की बढ़त, दोनों कंपनियों ने मिलकर बेची 84 हजार से अधिक कारें
हुंडई ने मई 2022 में सेल की गईं कुल 51263 यूनिट्स के मुकाबले पिछले माह 59601 यूनिट्स का आंकड़ा छुआ है। वहीं दूसरी ओर किआ ने भी बिक्री के मामले में बढ़त हासिल करते हुए बीते माह 24770 यूनिट्स सेल की हैं। (फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कोरयन कार निर्माता कंपनी Hyundai और Kia ने भारतीय बाजार में अच्छी ग्रोथ हासिल की है। हुंडई ने मई 2022 में सेल की गईं कुल 51,263 यूनिट्स के मुकाबले पिछले माह 59,601 यूनिट्स का आंकड़ा छुआ है। वहीं, दूसरी ओर किआ ने भी बिक्री के मामले में बढ़त हासिल करते हुए बीते माह 24,770 यूनिट्स सेल की हैं। आइए, दोनों कंपनियों के सेल्स आंकड़े जान लेते हैं।
Hyundai की बिक्री में आया उछाल
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने गुरुवार को मई में कुल बिक्री में पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 16.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 59,601 यूनिट्स की वृद्धि दर्ज की है। एचएमआईएल ने कहा कि कंपनी ने मई 2022 में कुल 51,263 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी घरेलू बिक्री 14.91 प्रतिशत बढ़कर 48,601 यूनिट्स हो गई, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 42,293 यूनिट्स थी।
वहीं पिछले महीने कंपनी का निर्यात 11,000 यूनिट्स पर था, जो एक साल पहले इसी अवधि में 8,970 यूनिट्स के मुकाबले 22.63 प्रतिशत अधिक है। एचएमआईएल के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि मई में कंपनी की दो अंकों की बिक्री में वृद्धि उसकी एसयूवी क्रेटा और वेन्यू की वजह से हुई। उन्होंने कहा कि हाल ही में लॉन्च हुई नई वेरना सेडान को भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।
Kia को मिली मामूली बढ़त
ऑटोमेकर किआ इंडिया ने गुरुवार को कहा कि मई में उसकी कुल थोक बिक्री 3 प्रतिशत बढ़कर 24,770 यूनिट्स हो गई है, जबकि कुल घरेलू बिक्री 18,766 यूनिट्स है। कंपनी ने कहा कि मई 2023 में निर्यात 6,004 यूनिट्स था।
अलग-अलग कार मॉडलों की बाक करें तो सोनेट की बिक्री पिछले महीने 8,251 यूनिट्स रही, जबकि सेल्टोस और कैरेन की क्रमश: 4,065 और 6,367 यूनिट्स को डिस्पैच किया गया है। कंपनी ने कहा कि उसकी इलेक्ट्रिक पेशकश EV6 की 83 यूनिट्स सेल की गई हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।