Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite पर तगड़ा डिस्काउंट, गाड़ी के साथ मिलेगा सोने का सिक्का

    Updated: Wed, 02 Apr 2025 08:30 PM (IST)

    Nissan Magnite पर बंपर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। कंपनी इसके कुछ वेरिएंट पर ही यह ऑफर दे रही है। यह डिस्काउंट ऑफर 15 अप्रैल या स्टॉक रहने तक मिलने वाला है। इस ऑफर के तहत कार खरीदने पर ग्राहक को एक सोने का सिक्का भी मिलेगा। Nissan Magnite को अक्टूबर 2024 में लॉन्च किया गया था जिसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है।

    Hero Image
    Nissan Magnite खरीदने पर सोने का सिस्का फ्री मिल रहा है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। निसान ने हाल ही में अपनी पॉपुलर कॉम्पैक्ट SUV, Nissan Magnite को नए फीचर्स के साथ अक्टूबर 2024 लॉन्च किया है। Magnite की डिलीवरी शुरू होने से पहले ही इसकी बुकिंग की संख्या 10,000 यूनिट के पार पहुंच गई थी। वहीं, अब कंपनी इस पर बंपर डिस्काउंट दे रही है। Nissan Magnite पर तीन आकर्षक छूट के साथ ऑफर किया जा रहा है। आइए जानते हैं कि Nissan Magnite पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है और यह किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite पर डिस्काउंट ऑफर

    इसपर तीन बेहतरीन छूट दी जा रही है, जो निम्नलिखित है-

    1. कैश डिस्काउंट- निसान मैग्नाइट पर 55,000 रुपये तक के कैश बेनिफिट दिया जा रहा है।
    2. कार्निवल ऑफर- कार्निवल बेनिफिट्स के रूप में 10,000 रुपये तक का एक्स्ट्रा ऑफर मिल रहा है।
    3. सोने का सिक्का- इस डिस्काउंट ऑफर के तहत निसान मैग्नाइट खरीदने पर ग्राहक को एक सोने का सिक्का दे रही है।

    हालांकि, Nissan Magnite पर कार्निवल बेनिफिट्स केवल कुछ चुनिंदा वेरिएंट्स पर मिल रहा है। यह ऑफर 15 अप्रैल या स्टॉक रहने तक दिया जा रहा है। खरीदारी से पहले ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से ऑफर के बारे में पूरी जानकारी जरूर लें।

    Nissan Magnite का एक्सटीरियर

    नई निसान मैग्नाइट में नया फेस और क्रोम इंसर्ट दिया गया है। इसमें नए अलॉय व्हील्स, पीछे की तरफ टेल लैंप्स और कार को नया लुक देने के लिए इसके एलिमेंट्स में बदलाव किया गया है।

    Nissan Magnite का इंटीरियर

    इसमें 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस फोन मिररिंग, ड्राइवर सीट के लिए ऊंचाई समायोजन, पावर्ड मिरर, HEPA एयर फ़िल्टर, LED हेडलाइट्स और LED DRLs जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए घए हैं। इसमें I-Key का फीचर मिलता है, जिससे आप 60 मीटर की दूरी से ही कार का इंजन स्टार्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, ऑटो एलईडी लैंप, ऑटो डिम फ्रेमलेस IVRM, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, फ्रंट आर्मरेस्ट, 336-540 लीटर बूट स्पेस और 19+ यूटिलिटी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Nissan Magnite के सेफ्टी फीचर्स

    इसमें पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए VDC, ESC, TPMS, EBS के साथ ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, हिल स्टार्ट असिस्ट, हाइड्रोलिक ब्रेक असिस्ट, रेनफोर्ड बॉडी स्ट्रक्चर, डोर प्रेशर सेंसर, ग्रेविटेशनल सेंसर, 6 एयरबैग्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISO FIX चाइल्ड सीट एंकरिज, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम और ESS (इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल) जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

    यह भी पढ़ें- Maruti Fronx के CNG वेरिएंट को ले आएं घर, दो लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर