Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali Discount offer: Renault की इन गाड़ियों पर मिल रही 77 हजार रुपये तक की भारी छूट

    Renault Triber पर कंपनी 62 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है जिसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस 12 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। बेस-स्पेक RXE को छोड़कर ये ऑफर रेनॉल्ट ट्राइबर के सभी वेरिएंट के साथ मिल सकते हैं। (जागरण फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Mon, 06 Nov 2023 06:44 PM (IST)
    Hero Image
    up to Rs 77 thousand available on these Renault vehicles

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप इस दिवाली रेनॉ की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप रेनॉ क्विड, रेनॉल्ट ट्राइबर और रेनॉल्ट काइगर सहित पूरी रेंज पर 77,000 रुपये तक की भारी छूट पा सकते हैं। Renault इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों के लिए खास डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इन लाभों में नकद छूट, एक्सचेंज बोनस, कॉर्पोरेट छूट और बहुत कुछ शामिल हैं। आइए जानते हैं Renault दिवाली डिस्काउंट ऑफर के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Renault Kwid

    रेनॉ क्विड पर कंपनी 62 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है, जिसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 12 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। ये ऑफर बेस-स्पेक आरएक्सई वेरिएंट को छोड़कर, रेनॉ क्विड के सभी वेरिएंट पर मान्य हैं।एंट्री-लेवल हैचबैक का अर्बन नाइट संस्करण केवल लॉयल्टी और एक्सचेंज लाभ के साथ आता है। Kwid का बेस-स्पेक RXE वेरिएंट केवल 10,000 रुपये तक के लॉयल्टी बोनस के साथ उपलब्ध है। रेनॉ क्विड की कीमत 4.70 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये तक है

    Renault Triber

    Renault Triber पर कंपनी 62 हजार रुपये तक की भारी छूट दे रही है, जिसमें 20 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 10 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 12 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं। बेस-स्पेक RXE को छोड़कर, ये ऑफर रेनॉल्ट ट्राइबर के सभी वेरिएंट के साथ मिल सकते हैं। ट्राइबर का RXE वेरिएंट केवल 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के साथ लिया जा सकता है। एमपीवी के अर्बन नाइट संस्करण का लाभ केवल लॉयल्टी और एक्सचेंज लाभ के साथ उठाया जा सकता है। रेनॉल्ट ने ट्राइबर एमपीवी की कीमत 6.33 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच रखी है।

    Renault Kiger

    Renault Kiger पर कंपनी कुल 77 हजार रुपये की डिस्काउंट ऑफर कर रही है। जिसमें 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, 20 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस, 20 हजार रुपये तक का लॉयल्टी बोनस, 12 हजार रुपये तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल हैं।

    ये ऑफर केवल Kiger के मिड-स्पेक RXT और RXT (O) टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर लागू है। टॉप-स्पेक RXZ ट्रिम के लिए, नकद छूट घटकर 20,000 रुपये हो जाती है। क्विड और ट्राइबर की तुलना में काइगर 20,000 रुपये तक का अधिक लॉयल्टी बोनस ऑफर करती है। रेनॉ काइगर का अर्बन नाइट संस्करण केवल लॉयल्टी और एक्सचेंज बोनस लाभ के साथ आता है। रेनॉल्ट काइगर की कीमत 6.50 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये के बीच है।