Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep Compass और Meridian पर मिल रही 1.45 लाख रुपये तक की भारी छूट

    Jeep Diwali Offer 2023 मेरिडियन ग्राहक 1.30 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। 7-सीटर एसयूवी 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 168 बीएचपी और 350 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मेरिडियन के टॉप वेरिएंट 5 व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध हैं।

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Tue, 07 Nov 2023 02:47 PM (IST)
    Hero Image
    Jeep Compass and Meridian Diwali Discount Offer 2023

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इस फेस्टिव सीजन अगर आप जीप Compass या फिर Meridian लेने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। इस फेस्टिव सीजन जीप दिवाली डिस्काउंट ऑफर के तहत 1.45 लाख रुपये तक की भारी छूट दे रही है। आइये डिटेल में जानते हैं Compass और Meridian को खरीदने पर क्या मिलेगा फायदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jeep Meridian Diwali Discount Offer 2023

    मेरिडियन ग्राहक 1.30 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। 7-सीटर एसयूवी 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है, जो 168 बीएचपी और 350 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। मेरिडियन के टॉप वेरिएंट 5 व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध हैं। लुक और डिजाइन के मामले में भी लोग इसे काफी पसंद करते हैं।

    Jeep Compass Diwali Discount Offer 2023

    कम्पास मेरिडियन के समान 2.0-लीटर डीजल इंजन का उपयोग करता है, जहां इसके टॉप मॉडल में आप 4व्हील ड्राइव मिल जाएंगे। कहा जा रहा है कि कार निर्माता 4WD वेरिएंट पर 1.45 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है। इंडियन मार्केट में ये दोनों गाड़ियां काफी पॉपुलर हैं।

    पहले से कितना बदल गई ये गाड़ियां

    जीप ने हाल ही में वेरिएंट लाइन-अप में कुछ बदलाव भी किए हैं। कंपास अब 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है, जबकि मेरिडियन का बेस 'लिमिटेड' ट्रिम बंद कर दिया गया है। कंपास और मेरिडियन दोनों एसयूवी अब 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध हैं जो 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। एसयूवी में विकल्प के तौर पर 4-व्हील ड्राइव भी मिलता है।