गाड़ी के टायर लंबे समय तक भरेंगे रफ्तार, अपनाएं ये टिप्स और ट्रिक्स
How to Safe Car Tyre Tips अगर आपके पास बाइक या कार है तो ये खबर आपके काम की है। आज हम यहां कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके माध्यम से आप लंबे समय तक कार के टायर को सेफ रख सकेंगे। तो आइए जानें।
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। आखिर कौन नहीं चाहता है कि उसकी गाड़ी सालों-साल रफ्तार भरती रहे, उसमें कोई खराबी न आए। आप ही सोचिए कि कार हो या बाइक, अगर उसके टायर ही खराब हों तो सब बेकार है। गाड़ियों में टायर का एक अहम रोल होता है। इनकी केयर न की जाय तो टायर बहुत जल्दी खराब हो जाते हैं। इसलिए, आज हम आपको ऐसे 4 टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे आपकी गाड़ी के टायर सालों-साल चलेंगे।
अपसाइजिंग टायर से जरूर बचें
लोग अपनी गाड़ी को मॉडिफाई करवाते हैं और अलग से टायर लगवाते हैं। गाड़ी में बड़े टायर लगवाने से गाड़ी का काफी नुकसान होता है। इससे गाड़ी के माइलेज पर प्रभाव पड़ता है. इससे स्टीरिंग पर जोर पड़ता है और इंजन पर भी दबाव पड़ता है. इन सभी से बचने के लिए आपको अपसाइजिंग टायर से बचना चाहिए। आपको कंपनी की ओर से मिलने वाले टायर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
टायर प्रेशर का रखें खास ख्याल
गाड़ी में लगे टायर के प्रेशर को चेक करते रहना चाहिए। टायर में कम हवा होने के कारण इसका सीधा इफेक्ट टायर पर पड़ता है। इसके कारण इंजन और माइलेज भी प्रभावित होते हैं। 10-12 दिन में एक बार तो टायर प्रेशर जरूर चेक कर लेना चाहिए। टायर प्रेशर बढ़ने पर टायर फटने और ब्रेक फेल होने की अधिक संभावना रहती है।
टायर सीलेंट एक बेहतरीन ऑप्शन
अगर आपका टायर अक्सर पंक्चर हो रहा है, तो आपको अपने साथ टायर सीलेंट रखना चाहिए। इसका यूज करना चाहिए। टायर सीलेंट तुरंत पंचर को ठीक करता है। यदि आप लंबे सफर पर जा रहे हैं, तो आपको टायर सीलेंट जरूर अपने साथ रखना चाहिए।
टायरों की कंडीशन चेक करें
टायरों की कंडीशन आपको नियमित रूप से पता करते रहना चाहिए। अगर ड्राइव के दौरान टायर में कोई कील या कांटे चुभ जाते हैं, तो नियमित रूप से चेक करते रहने से आप भारी नुकसान से बच सकते हैं। समय रहते वाहन मालिक उसे ठीक करवा सकते हैं, जिससे बड़ी दुर्घटना होने से भी बचा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।