Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon में कार के विंडशील्ड वाइपर्स का कैसे रखें ख्याल, जानें टिप्स

    By Ayushi ChaturvediEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 03:08 PM (IST)

    विंडशील्ड मानसून के समय में कार पर पड़े बारिश की बूंदों को विंडो से सीधा क्लीन करती है। विंडशील्ड को साफ रखने के लिए वाइपर्स के ब्लेड्स का सही होना सबसे जरूरी होता है। वाइपर्स के ब्लेड्स की उम्र 1 साल तक की होती है।

    Hero Image
    अपनी कार के विंडस्क्रीन वाइपर्स को कैसे रखें साफ जानें टिप्स

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। मानसून के समय में कार में विंडस्क्रीन वाइपर्स का होना अहम माना जाता है। आपके कार पर पड़े बारिश की बूंदों को विंडो से सीधा क्लीन करती है। ऐसे में आपको इसके जरिए क्लियर विजिबिल्टी मिलती है। अगर यह सही से काम ना करें तो आपको कई तरीके की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिन्हें जानकर आप अपनी कार के विंडस्क्रीन वाइपर्स को सही रख सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्यूल पंप पर करवाएं इसको साफ

    आपको बता दें विंडशील्ड को साफ रखने के लिए वाइपर्स के ब्लेड्स का सही होना सबसे जरूरी होता है। अगर आप चाहते हैं आपकी कार के वाइपर ब्लेड्स लंबे समय तक चलते रहे तो इसकी साफ-सफाई कराना बेहद जरूरी होते हैं। जभी भी आप पेट्रोल पंप पर अपने कार का तेल भरवाने जाते हैं तो उसी समय विंडशील्ड क्लीन कराने के लिए पेट्रोल पंप पर ही बोल दें। इस चीज की सुविधा कई पेट्रोल पंप पर मिलती है।

    कभी भी सूखी विंडशील्ड पर वाइपर का इस्तेमाल ना करें

    इस बात का हमेशा ख्याल रखें कभी भी सूखी विंडशील्ड पर वाइपर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो यह आपके कार के लिए काफी घातक हो सकता है। कई लोग सुखी विंडशील्ड पर ही वाइपर चलाना शुरु कर देते हैं। जो बहुत ही गलत है क्योंकि वाइपर को इस तरीके से ही डिजाइन किया जाता है कि वह सिर्फ और सिर्फ गीली सतह पर ही काम करेगा, सुखी सतह पर अगर आप इसे चलाएंगे तो यह विंडशील्ड पर निशान कर देगा।

    हर साल में ब्लेड्स बदले

    आपको बता दें वाइपर्स की ब्लेड्स को हर साल बदलना जरूरी होता है। क्योंकि इनकी उम्र 1 साल तक की होती है। इसके बाद इनमें धीरे-धीरे स्क्रैच आने शुरू हो जाते हैं। इससे आपको यह नुकसान होगा कि वाइपर की विंडशील्ड धीरे धीरे ढीली पड़ जाएगी। उनकी शेप भी बिगड़ने लगती है। शेप बिगड़ने की वजह से विंडशील्ड सही से साफ नहीं हो पाती है। अगर आपको लगे कि आपने वाइपर चलाया है लेकिन उसके बाद भी सही तरह से साफ नहीं कर रही है, तो इसका मतलब है कि अब इसको बदलने का समय आ चुका है।

    वाइपर हमेशा टाइट रखें

    अपने अधिकतर समय कई बार कार के वाइपर्स को लटके या गिरे हुए देखा होगा। ऐसे में यह उनके ढीलेपन की वजह से हो जाता है। कहीं ऐसा ना हो कि बारिश के दौरान आप वाइपर चलाएं और वह नीचे गिर जाए । इसीलिए आप एक बार जरूर उसको चलाकर चेक कर लें। प्लास्टिक कैप हटाकर स्क्रू टाइट कर ले, लेकिन ज्यादा इसको कसने की कोशिश ना करें।