Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से चला सकते हैं Scooty, साइकिल को हाथ न लगाने वाले भी बन जाएंगे Expert

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 08 Jul 2023 01:55 PM (IST)

    सबसे पहले जब आप स्कूटी को पहली बार इसे खुले मैदान पर ले जाएं तो वहां स्कूटी से संबंधित सभी जानकारी के बारे में जान लें। उदाहरण के तौर पर- चाबी कहां लगती है उसमें पेट्रोल कहां से डलवाया जाता है डिग्गी खोलने के लिए चाबी को कैसे घुमाना होता है। इंडिकेटर कैसे देना होता है ब्रेक कैसे दबाना होता है. स्कूटर को चालू कैसे करना होता है आदि।

    Hero Image
    How to Learn Scooty Without Knowing the Cycle

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बहुत से लोगों को साइकिल चलाने नहीं आता है और इसी डर से वह स्कूटी भी चलाना नहीं सीख पाते हैं। उनके मन में डर रहता है कि उन्हें तो साइकिल भी चलाने नहीं आता तो वह स्कूटी कैसे चला पाएंगे, तो उन लोगों के लिए यह खास खबर है। जिसके माध्यम से हम बताएंगे उन स्टेप्स के बारे में जिनको फॉलो करके आप एक एक्सपर्ट राइडर बन सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर के बड़े सदस्यों से ले सकते है मदद

    सबसे पहले आपको किसी एक ऐसे इंसान को ढूंढना है जिसको स्कूटी चलाने आती हो। घर में अपने किसी बड़े सदस्य को पकड़े और उन्हें स्कूटी सीखने के लिए इच्छा जाहिर करें, या फिर कोई यार-दोस्त ऐसा हो जिसको चलाने आती है, उसकी हेल्प ले सकते हैं।

    खुले मैदान से करें शुरुआत

    खुली जगह पर सबसे पहले आप स्कूटी को ले जाएं और वहां धीरे-धीरे करके स्कूटी को चलाना सीखें। सबसे पहले जब आप स्कूटी को पहली बार इसे खुले मैदान पर ले जाएं तो वहां स्कूटी से संबंधित सभी जानकारी के बारे में जान लें यानी कि आपको स्कूटर की पूरी निरीक्षण करने की जरूरत पड़ेगी। उदाहरण के तौर पर- चाबी कहां लगती है, उसमें पेट्रोल कहां से डलवाया जाता है, डिग्गी खोलने के लिए चाबी को कैसे घुमाना होता है। इंडिकेटर कैसे देना होता है, ब्रेक कैसे दबाना होता है, स्कूटर को चालू कैसे करना होता है आदि।

    आपको स्कूटी के बारे में बेसिक जानकारी हो जाए तब आप घर के बड़े सदस्य को पीछे बैठाकर अपनी पहली राइड के लिए तैयार हो सकते हैं। स्कूटी को स्टार्ट करने के बाद आप एक्सिलरेटर को बहुत ही धीरे बढ़ाना शुरू करें और बैलेंस बनाने की कोशिश करें। जैसे आप थोड़ी दूर जाएंगे आपको थोड़ा सा कॉन्फिडेंस आएगा कि स्कूटर के ऊपर आपका बैलेंस बन चुका है। ध्यान रहे उस समय आपको धैर्य और सतर्कता की जरूरत पड़ेगी। लो स्पीड में कुछ दिन तक धीरे-धीरे स्कूटर चलाने के बाद आपको कॉन्फिडेंस आने लगेगा और अब आप सड़क पर चलने के लिए तैयार हो चुके होंगे।

    मने रोड पर करें प्रैक्टिस

    रोड पर स्कूटर ले जाने के बाद आपको एक जो प्रैक्टिस करनी होगी वह है ब्रेक मारने की और दाहिने और बाएं और स्कूटर को कैसे घुमाते हैं उसकी। कुछ दिन तक आप मेन रोड पर प्रैक्टिस करें उसके बाद अब आप तैयार हो जाएंगे ट्रैफिक वाले जगहों पर चलने के लिए।

    ट्रैफिक में ले जानें के लिए हो जाएं तैयार

    जब आपका मेन रोड पर कॉन्फिडेंस बन जाए तब आप एलिजिबल हो जाते हैं भीड़ भाड़ वाली जगह पर स्कूटर दौड़ने के लिए। क्योंकि भीड़ भाड़ जगहों पर किधर से भी लोग गाड़ी के सामने आ सकते है। ऐसे में जब आप एक एक्सपर्ट स्कूटर राइडर हो जाते हैं, तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है।