अचानक बीच रास्ते में गाड़ी का टायर हो गया पंचर? ठीक करने के लिए अपनाएं ये तरीका
अगर आपकी गाड़ी किसी सुनसान इलाके में पंचर हो जाती है तो सबसे पहले आप उसको साइड में खड़ी करें ताकि लोगो के आवागमन में कोई बाधा न आए और आप भी सुरक्षित रहें। फिर उसके बाद आप गाड़ी के स्टैपनी को बाहर निकालने और जैक रिंच समेत अन्य गैजेट को निकालने के पीछे की डिग्गी खोलें। (जागरण फाइल फोटो)

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गाड़ी को हर तरह के रोड पर चलाते हैं, वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि गाड़ी ऐसी जगह पर खराब हो जाती है, जहां मेकैनिक को ढूंढ़ पाना मुश्किल है। ऐसे में प्रत्येक वाहन मालिक को अपने गाड़ी से जुड़ी टिप और ट्रिक्स के बारे में पता होना जरूरी है। इसलिए आज इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं गाड़ी के टायर अगर सुनसान जगह पर पंचर हो जाए तो कैसे उसे स्टैपनी से चेंज करना चाहिए, इसके बारे में।
अगर आपकी गाड़ी किसी सुनसान इलाके में पंचर हो जाती है तो सबसे पहले आप उसको साइड में खड़ी करें, ताकि लोगो के आवागमन में कोई बाधा न आए और आप भी सुरक्षित रहें। फिर उसके बाद आप गाड़ी के स्टैपनी को बाहर निकालने और जैक, रिंच समेत अन्य गैजेट को निकालने के पीछे की डिग्गी खोलें।
पंचर साइड वाले टायर के नीचे लगाएं जैक
अब बारी आती है पंचर टायर को खोलकर बाहर निकालने की। इसके लिए टायर के नीचे जैक प्वाइंट पर जैक लगाएं, जब आप जैक लगा ले इसके बाद कार के टायर को जमीन से थोड़ा उठ जाएगी। जैक लगाते समय आप अधिक सावधानी बरतें। इसके बाद टायर के सभी नट्स को एक-एक करके खोल दें और पंचर टायर को बाहर निकालें। अब बारी आती है उस स्थान पर स्टेपनी लगाने की।
जब आप पंचर टायर को बाहर निकालेंगे इसके बाद गाड़ी में रखी सही टायर को निकालकर आराम से फिट करें, इसके बाद सभी नट्स के पुरी तरह से टाइट से कस दे, एक बात का जरुर ध्यान रखें नट बोल्ट को टाइट करने के बाद सभी को चेक करके एक बार सुनिश्चित कर लें कि कोई भी नट बोल्ट ढ़ीला न रह जाए। इसके बाद जैक प्वाइंट से आराम से जैक को निकालें, पंचर टायर और जैक को गाड़ी में अंदर रखें और ट्रिप का आनंद ले।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।