Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पर पड़ गया है डेंट तो इन 4 तरीकों से घर पर ही कर सकते हैं इसकी मरम्मत

    By Vineet SinghEdited By:
    Updated: Thu, 24 Dec 2020 03:26 PM (IST)

    मैकेनिक के पास अगर आप डेंट रिपेयर करवाते हैं तो ये काफी खर्चीला होता है हालांकि आप चाहें तो कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके घर पर ही इन्हें रिपेयर कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर डेंट रिपेयर करने के लिए कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं।

    Hero Image
    घर पर रिपेयर किया जा सकता है कार का डेंट (फोटो आभार: पिक्साबे)

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार पर डेंट पड़ना आम बात तो गई है, कभी ना कभी आप की कार पर डेंट जरूर पड़ता है। कई बार कार पार्क करने के दौरान दीवार से लड़ जाने पर या फिर किसी वाहन की टक्कर लगने से भी डेंट पड़ सकता है। दरअसल कार की बॉडी ठोकर लगने पर ये अंदर की तरफ धंस जाती है और इसी को डेंट लगना कहते हैं। सर्दियों के मौसम में सबसे ज्यादा डेंट पड़ते हैं क्योंकि ठंड ज्यादा होने से कार की बॉडी पर लगी मेटल शीट सिकुड़ती और इसपर हल्की सी ठोकर भी लगने पर भी डेंट पड़ जाता है। मैकेनिक के पास अगर आप डेंट रिपेयर करवाते हैं तो ये काफी खर्चीला होता है, हालांकि आप चाहें तो कुछ सिंपल टिप्स फॉलो करके घर पर ही इन्हें रिपेयर कर सकते हैं। आज हम आपको घर पर डेंट रिपेयर करने के लिए कुछ आसान से तरीके बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गर्म पानी: कार की बॉडी पर लगे हुए डेंट को निकालने के लिए गर्म पानी काफी असरदार साबित होता है। इस तरीके से आपको डेंट ठीक करने के लिए तकरीबन एक से डेढ़ लीटर गर्म पानी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको पानी को किसी बड़े बर्तन में उबाल लेना चाहिए और थोड़ा ठंडा होने पर इसे डेंट पर डालना चाहिए। गर्म पानी के संपर्क में आने पर कार की मेटल बॉडी फैलने लगती है और आप इसे वापस अपनी ओरिजिनल पोजीशन में ला सकते हैं।

    मास्किंग टेप: मास्किंग टेप काफी मजबूत होता है। आप इस टेप को कार के डेंट ठीक करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको बस डेंट पर मास्किंग टेप की चौड़ी सी लेयर बनानी होती है। इसके बाद आपको इसे बीच से पकड़कर तेजी से घसीटना होता है जिससे डेंट ठीक हो जाता है। ये तरीका काफी आसान है और इससे कार की बॉडी को नुकसान भी नहीं होता है। अगर आपके पास मास्किंग टेप ना हो तब किसी अन्य मजबूत टेप का इस्तेमाल किया जा सकता है।

    ग्लू स्टिक्स: आजकल मार्केट में हॉट ग्लू स्टिक्स आसानी से अवेलेबल हैं जिनका इस्तेमाल ग्लू गन में किया जाता है। इनके इस्तेमाल से भी आप कार का डेंट ठीक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ ग्लू स्टिक्स को एक साथ लेकर इनके एक सिरे को गर्म करना होता है। जैसे ही ये पिघलना शुरू हो जाएं आपको इन्हें डेंट के ऊपर लगा देना होता है। इसके बाद आपको तेजी के साथ इन्हें डेंट से निकालना होता है जिससे ये ठीक हो जाता है। हालांकि ये तरीका कई ग्लू स्टिक्स को एक साथ इस्तेमाल करने पर ही काम करता है।

    ब्लोअर: अगर आपके घर में कोई हीटिंग ब्लोअर है तो आप डेंट पर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं और ये कुछ ही मिनटों में ठीक हो जाएगा। डेंट को हीटिंग ब्लोअर से ठीक करने पर आपको ये ध्यान रखना होता है कि ब्लोअर ज्यादा गर्म ना हो जाए नहीं तो कार का पेंट भी निकल सकता है।