Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर बैठे बाइक का एयर फिल्टर कैसे करें साफ? बस आपको फॉलो करना होगा ये स्टेप्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 12 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    अगर आप उसको साफ करने के लिए बाहर निकालते हैं और पाते हैं कि एयर फिल्टर की कंडीशन सही नहीं है तो ऑनलाइन या फिर ऑफ्टर मार्केट अपने बाइक के मॉडल अनुसार लगने वाले एयर फिल्टर को ले सकते हैं। उसके बाद फिट करने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉले करना होगा। एयर फिल्टर को साफ करना बेहद ही आसान है।

    Hero Image
    किसने समय में एयर फिल्टर को साफ करना चाहिए?

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। बाइक के कई ऐसे पार्ट्स होते हैं, जिन्हें हमेशा बदलवाने की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन प्रत्येक 15-20 हजार किलोमीटर पर उनकी देखभाल की जरूरक पड़ती है। उन्हीं में से एक एयर फिल्टर भी है। अगर आप ऐसे जगह पर रहते हैं, जहां कि सड़कों पर धूल काफी उड़ता है, तो आपके बाइक का एयर फिल्टर खराब होने या पूरी तरह से गंदे होने में ज्यादा समय नहीं लगता है, जिसका सीधा असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है। ऐसे में इस खबर के माध्यम से आपको घर बैठे बाइक के एयर फिल्टर को साफ करने के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने समय में एयर फिल्टर को साफ करना चाहिए?

    सर्विस सेंटर के मकैनिक के अनुसार एयर फिल्टर को वाहन मालिक 20000 किमी के बाद चेंज कर सकते है। हालांकि, उससे पहले वाहन मालिक अपने गाड़ी के एयर फिल्टर की सफाई खुद से कर सकते हैं। एयर फिल्टर छोटे कणों को इंजन में प्रवेश करने से रोकता है, जिससे इंजन में होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए इसकी नियमित सफाई बेहद जरूरी है।

    घर पर कैसे करें साफ

    एयर फिल्टर को साफ करना बेहद ही आसान है। अधिकतर बाइक का एयर फिल्टर सीट के नीचे मिल जाता है। ऐसे में सबसे पहले अपने बाइक में एयर फिल्टर का पता करें। उसके बाद उसको बाहर निकाल कर उसकी कंडीशन को देखें। अगर आपके पास ज्यादा समय नहीं है और आप उसे टंपरेरी साफ करना चाहते हैं तो आप एयर प्रेशर की मदद से उसके धूल को हटा सकते हैं। वहीं अगर आपके पास समय है और ये काम आप तसल्ली से करना चाहते हैं तो आप उसको साफ करने के लिए सर्फ, साबुन या फिर शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    एयर फिल्टर साफ करने का एक और उपाय

    सबसे पहले निकाले गए एयर फिल्टर में एयर फिल्टर क्लीनर लगाएं और सैम्पू से या फिर किसी अन्य घोल से फिल्टर पर ब्रश से रगड़ें। अब इसके बाद इसे साफ पानी से पूरी तरह से धो लें। धोने के बाद आपको एयर फिल्टर से पानी पूरी तरह से निचोड़ना होगा। एयर फिल्टर को कुछ देर तक सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद उस साफ एयर फिल्टर को फिर से उसी जगह पर फिट कर दें, जहां से उसे निकाला गया था।

    एयर फिल्टर खराब हो तो क्या करें

    अगर आप उसको साफ करने के लिए बाहर निकालते हैं और पाते हैं कि एयर फिल्टर की कंडीशन सही नहीं है तो ऑनलाइन या फिर ऑफ्टर मार्केट अपने बाइक के मॉडल अनुसार लगने वाले एयर फिल्टर को ले सकते हैं। उसके बाद फिट करने के लिए आपको ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉले करना होगा।