Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाइक की चैन का रखें ऐसे ख्याल, बढ़ जायेगी परफॉरमेंस

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 04 Sep 2018 07:55 AM (IST)

    अगर आप समय-समय पर Chain की सफाई करेंगे तो Chain set की लाइफ थोड़ी ज्यादा बढ़ जाएगी ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाइक की चैन का रखें ऐसे ख्याल, बढ़ जायेगी परफॉरमेंस

    नई दिल्ली (ऑटो डेस्क)। भारत में एक से बढ़कर एक बाइक्स देखने को मिलती हैं, शुरुआत में सभी अपनी नई बाइक की खूब देखभाल करते हैं लेकिन धीरे-धीरे बाइक की केयर कम होने लगती है, वैसे तो बाइक के सभी जरूरी हिस्सों की साफ़-सफाई और सर्विस बेहद जरूरी होती है लेकिन बाइक की चेन की सफाई काफी जरूरी मानी गई है। Chain क्लीन करने के लिए आपको किसी मकेनिक के पास भी जाने की जरूरत नहीं है, आप घर पर भी इस काम को अंजाम दे सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chain साफ़ करने का सही समय: सही मायनों में देखा जाए तो बाइक की chain को हर 600-700 किलोमीटर पर साफ़ करना बेहद जरूरी होता है यदि आप ऐसा करते हैं तो बाइक की परफॉरमेंस में भी सुधार आता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि जो लोग रोजाना 800 किलोमीटर के बाद chain को साफ़ करते रहना चाइये करते हैं।

    Chain साफ़ करते समय इन बातों का भी ध्यान रखें

    • Chain की सफाई की साफ़-सुथरी जगह पर ही होगी चाइये।
    • इंजन ऑयल से सफाई न करें।
    • सफाई के लिए पानी का इस्तेमाल न करें।
    • याद रहे बाइक स्टार्ट करके Chain की सफाई न करें इससे चोट लगने का खतरा रहता है।

    chain साफ़ करने ये हैं सही तरीके: चेन साफ़ करने के Chain Cleaning Agent (WD-40) या केरोसिन का इस्तेमाल करें, इसके अलावा एक अच्छा Chain Cleaning ब्रश साथ रखें, इतना ही नहीं एक Chain lube Spray भी साथ में रखें। गंदगी साफ़ करने के लिए एक सूखा कपड़ा अपने पास रखें। अब सबसे पहले बाइक को main स्टैंड पर लगाएं, उसके बाद नीचे कोई खराब कपडा या कोई पुराना न्यूज़ पेपर बिछा दें, इसके बाद Chain गार्ड को खोल लें और फिर Chain Cleaning Agent (WD-40) या केरोसिन को पूरी Chain पर छिड़क दें और फिर स्प्रे की मदद से Chain में लगी गंदगी नीचे गिरने लगेगी। इसके बाद ब्रश की मदद से आप Chain को और अच्छे से साफ़ करें कोशिश कीजिये की इसे पूरी तरह से रगड़ कर साफ़ करें ताकि जमी हुई गंदगी भी साफ़ हो जाए। कुछ देर बाद Chain पर दुबारा से WD-40 स्प्रे करें और किसी साफ़ कपड़े से साफ़ करें। इसके बाद बाइक फर्स्ट गियर में स्टार्ट करके छोड़ दें और 1 मिनट के बाद बाइक को बंद कर दें। इसके बाद Chain Lube की मदद से Chain को ठीक सेसाफ कर लें।

    Chain set को हर 20000km पर बदलना होता है जरूरी : दोस्तों अगर आप समय-समय पर Chain की सफाई करेंगे तो Chain set की लाइफ थोड़ी ज्यादा बढ़ जाएगी, एक्सपर्ट मानते हैं कि ऐसा करने से करीब 20 फीसद Chain की लाइफ बढ़ जाती है। वैसे जानकारी के लिए बता दें कि हर 20000 किलोमीटर पर Chain set चेंज करना होता है।