Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा की सबसे सस्ती बाइक CD 110 Dream Deluxe कितनी खास? आसान भाषा में समझें

    सीडी 110 ड्रीम डिलक्स 109.51cc एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है जो 7500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5500 आरपीएम पर 9.30 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। खास बात ये भी है कि इसका इंजन नए मानक को भी फॉलो करता है। जिसको OBD2 कंप्लायंट बोलते हैं। (जागरण फाइल फोटो)

    By Atul YadavEdited By: Atul YadavUpdated: Sat, 12 Aug 2023 09:26 AM (IST)
    Hero Image
    होंडा की सबसे सस्ती बाइक के रूप में पेश हुई सीडी 100 ड्रीम डीलक्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा ने भारतीय बाजार में सीडी 110 ड्रीम डीलक्स नाम से एक नई कम्यूटर बाइक लॉन्च की है। यह ब्रांड का सबसे किफायती मॉडल है, जिसकी कीमत 73,400 रुपये (एक्स-शोरूम) है। अगर आप भी किफायती कीमत में किसी बेहतरीन बाइक की तलाश कर रहे थे तो आप इसे विकल्प के तौर पर चुन सकते हैं। इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं सीडी 110 ड्रीम डिलक्स की खासियतों के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीडी 110 ड्रीम डिलक्स लुक

    सीडी 110 ड्रीम डिलक्स में सामने की तरफ हैलोजन हेडलैंप, सिंगल-पीस सीट और पीछे की तरफ छोटे सामान वाहक के साथ क्रोम ग्रैब रेल की सुविधा है। यह फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क, रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर और सिल्वर 5-स्पोक अलॉय व्हील्स से लैस है।

    कैसा है इसका इंजन

    कम्यूटर सेगमेंट में आने वाली इस बाइक का इंजन रोजाना इस्तेमाल करने के लिहाज से बेहतरीन है। हालांक ये बाइक लॉन्ग राइड के लिए उतन कंफर्टेबल नहीं रहेगी। सीडी 110 ड्रीम डिलक्स 109.51cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित है, जो 7,500 आरपीएम पर 8.67 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 9.30 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। इंजन को 4-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। खास बात ये भी है कि इसका इंजन नए मानक को भी फॉलो करता है। जिसको OBD2 कंप्लायंट बोलते हैं। इसमें 20 फीसद एथेनॉल भी डालकर चलाया जा सकता है।

    मिलेंगे ये खास फीचर्स

    ड्रीम डीलक्स ब्रशलेस एसीजी स्टार्टर, प्रोग्राम्ड फ्यूल इंजेक्शन (पीजीएम-एफआई), इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम और ट्यूबलेस टायर से लैस है।