Bugatti की गाड़ियों के मेंटेनेंस में कितना आता है खर्च? कीमत इतनी कि आ जाएंगी कई मनपसंद कारें
अगर आप रिम चेंज करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 41.1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। बुगाटी की इस गाड़ी के रिम को प्रत्येक 16 हजार किलोमीटर चलने के बाद चेंज करवाना जरूरी होता है। ऐसा ऑनर मैनुअल में लिखा है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Bugatti Veyron और Chiron दुनिया की सबसे महंगी कार्स हैं। क्या आपको पता है कि इस महंगी गाड़ी को मेंटेन करने में कितना खर्च आता है। आइए जानते हैं, इसके Fluid चेंज से लेकर टायर चेंज करने में कितने का आता है खर्च?
Fluid चेंज करवाने में कितना आता है खर्च?
अगर आप Bugatti Veyron में Fluid चेंज करवाते हैं तो आपको इसके लिए 20 लाख 54 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। वहीं इसके टायर की बात करें तो इसके प्रत्येक सेट को बदलवाने के लिए आपको 31 लाख 23 हजार रुपये का खर्च बैठता है। अब आप सोच रहे होंगे की इतनी कीमत में तो एक शानदार एसयूवी ही आ जाती है, जितने के इसके टायर्स आते हैं।
रिम चेंज करवाने में कितना आता है खर्च?
अगर आप रिम चेंज करवाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 41.1 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं। बुगाटी की इस गाड़ी के रिम को प्रत्येक 16 हजार किलोमीटर चलने के बाद चेंज करवाना जरूरी होता है। ऐसा ऑनर मैनुअल में लिखा है।
मेंटेनेंस कॉस्ट
बुगाटी Chiron को अगर आप मेंटेन करते हैं, तो सालाना इसका जो मेंटेनेंस खर्च है वह 9 लाख 45 हजार रुपये के आस-पास आता है। अगर आपकी गाड़ी की वारंटी है तब आपको 9 लाख 45 हजार रुपये तक खर्च करने पड़ेंगे, वहीं अगर वारंटी नहीं है तो 28 लाख रुपये तक खर्च करने पड़ सकते हैं।
इंजन चेंज करवाने में लगते हैं करोड़ों
अगर आपको इंजन चेंज करवाना हुआ तो इसको चेंज करवाने के लिए 7 करोड़ से भी अधिक रुपए लग सकते हैं, वहीं अगर ट्विन क्लच गियर बॉक्स रिप्लेस करवाते हैं, तो उसके लिए 1 करोड़ से अधिक चार्ज देना पड़ सकता है। बात करें ब्रेक पैड्स की तो, इसके ब्रेक पैड को चेंज करवाने में 5.5 लाख के आसपास खर्च आता है।
Bugatti Veyron और Chiron की कीमतें
बुगाटी शिरॉन को अगर आप खरीदने जाते हैं तो आपको इसके लिए 19.21 - 28.40 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम देने पड़ेंगे। वहीं अगर आप बुगाटी वेरॉन को खरीदने जाते हैं तो इसकी कीमतें 11 करोड़ 39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस पास है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।