Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Maruti Alto K10 अपने Old मॉडल्स से कितनी है अलग, आसान भाषा में समझें

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Fri, 19 Aug 2022 11:14 AM (IST)

    Maruti Suzuki Alto K10 कई मामलों में अपने पुराने मॉडल Alto 800 से ज्यादा अपडेटेड फीचर्स के साथ आती है। इसलिए आज हम इसकी कीमत इंजन माइलेज और फीचर्स को लेकर एक तुलना कर रहे हैं जिससे आपको इन दोनों गाड़ियों में अंतर समझ आ सके।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Alto K10 vs Alto 800, देखें इनकी तुलना

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Mazruti Suzuki) ने कल ही अपनी जबरदस्त माइलेज वाली ऑल्टो K10 को लॉन्च कर दिया है। इसे 20 सालों से बेची जा रही ऑल्टो के अपडेटेड मॉडल के तौर पर लाया गया है,जिसमें कई सारे कॉस्मेटिक अपडेट्स और इंजन अपडेट मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि नई ऑल्टो के10 अपने पुराने ऑल्टो 800 मॉडल से किन मामलें में अलग है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑल्टो का लुक

    सबसे पहला अंतर इनके लुक में दिखता है। एक तरफ जहां ऑल्टो 800 किसी परंपरिक हैचबैक कार की तरह दिखती है। वहीं, के10 का लुक काफी हद तक ब्रांड के सेलेरियो से प्रेरित लगता है। साइज में भी के10 ऑल्टो 800 से ज्यादा बड़ी है। नया मॉडल ऑल्टो 800 से 85mm लंबा, 45mm ऊंचा और 20mm लंबे व्हीलबेस के साथ आता है। वहीं, ग्राउंड क्लीयरेंस 160 mm और बूट स्पेस 177 लीटर का है।

    इंजन पावर में हुए हैं बदलाव

    इंजनों की बात करें तो, नई K10 में K10C पेट्रोल इंजन को लगाया गया जो हाल ही में अपडेट किए गए S-Presso में भी देखा गयाहै। वहीं, Alto 800 इसकी तुलना में कम पावरफुल इंजन के साथ आती है। ऑल्टो के10 को 1.0 लीटर वाला 998cc K-सीरीज K10C पेट्रोल इंजन मिला है, जो 66.62 PS की पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है, जबकि मारुति ऑल्टो 800 कार मे 796cc वाला पेट्रोल इंजन है जो 47bhp की पावर के साथ 69Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    K10 में मिला है नया ट्रांसमिशन

    मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में आपको केवल 5-स्पीड का मैनुअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता है, जबकि इस सेगमेंट में भी ऑल्टो के10 को अपडेट किया गया है। इसे एक नये AGS गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी है।

    माइलेज में K10 का कोई मुकाबला नहीं

    नई ऑल्टो के10 का सबसे खास बात इसका जबरदस्त माइलेज है। मारुति ने दावा किया है कि यह कार 24.9 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है। वहीं, ऑल्टो 800 में 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है।

    Alto K10 और 800 की कीमत

    कीमत पर नजर डालें तो ऑल्टो के10 को 3.99 लाख रुपये से 5.83 लाख रुपये के बीच लाया गया गया है। वहीं, ऑल्टो 800 का मौजूदा मॉडल 3.39 लाख रुपये से 5.03 लाख रुपये के बीच आता है। इस तरह नया के10 मॉडल ऑल्टो 800 से 60,000 रुपये और टॉप मॉडल से 90,000 रुपये अधिक कीमत पर लाया गया है।