Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter को खरीदने के लिए कितना करना पड़ेगा इंतजार? यहां वेटिंग पीरियड के बारे में जानें

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Sat, 15 Jul 2023 12:08 PM (IST)

    नया एक्सटर छह वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें EX EX(O) S SX SX(O) और SX(O) कनेक्ट वेरिएंट शामिल हैं। ग्राहक हुंडई एक्टर को कुल 9 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं जिसमें एटलस व्हाइट कॉस्मिक ब्लू फायरी रेड रेंजर खाकी स्टारी नाइट टाइटन ग्रे एटलस ब्लैक विद एबिस ब्लैक कॉस्मिक ब्लू विद एबिस ब्लैक और रेंजर खाकी विद एबिस ब्लैक कलर शामिल है।

    Hero Image
    Know about Hyundai Exter waiting period here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Exter को लगभग 6 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था। टाटा पंच को टक्कर देने वाली इस गाड़ी को अगर आप भी खरीदना चाहते है और आपको पता नहीं है कि इसके लिए कितना वेटिंग पीरियड चल रहा है तो आप सही जगह पर हैं। क्योंकि यहां आपको बताने जा रहे हैं हालिया लॉन्च हुई एक्सटर की वेटिंग पीरियड के बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exter waiting period

    वेरिएंट के आधार पर एक्सटर की प्रतीक्षा अवधि 12 सप्ताह तक जाती है। एक्सटर मैनुअल और सीएनजी वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि लगभग छह से आठ सप्ताह है, जबकि ऑटोमैटिक वेरिएंट की प्रतीक्षा अवधि 10 से 12 सप्ताह के बीच है।

    Hyundai Exter के सभी वेरिएंट के लिए केरल में वर्तमान में छह सप्ताह तक की वेटिंग पीरियड चल रही है। वहीं, मॉडल की नई बुकिंग कराने वाले ग्राहकों को तिरुवनंतपुरम क्षेत्र में एएमटी वेरिएंट के लिए चार सप्ताह और एमटी वेरिएंट के लिए एक सप्ताह तक इंतजार करना होगा। 

    हुंडई एक्सटर वेरिएंट और कलर ऑप्शन?

    नया एक्सटर छह वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें EX, EX(O), S, SX, SX(O), और SX(O) कनेक्ट वेरिएंट शामिल हैं। ग्राहक हुंडई एक्टर को कुल 9 कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं, जिसमें एटलस व्हाइट, कॉस्मिक ब्लू, फायरी रेड, रेंजर खाकी, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे, एटलस ब्लैक विद एबिस ब्लैक, कॉस्मिक ब्लू विद एबिस ब्लैक और रेंजर खाकी विद एबिस ब्लैक कलर शामिल है।

    कितना दमदार है इसका इंजन?

    2023 एक्सटर को पावर देने वाला 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, NA पेट्रोल मोटर है, जिसे पांच-स्पीड मैनुअल यूनिट या एएमटी यूनिट के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 82bhp और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, जबकि वैकल्पिक CNG संस्करण 68bhp और 95Nm का टॉर्क पैदा करता है।

    Hyundai Exter को कड़ी टक्कर देने वाली गाड़ी टाटा पंच ने भी हाल ही में टाटा पंच का सीएनजी वर्जन को लॉन्च कर दिया है।