Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घनें कोहरे में बहुत काम आते हैं फॉग लैंप, जानें इसका उपयोग नहीं होंगे एक्सीडेंट के शिकार

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Fri, 08 Jan 2021 08:50 PM (IST)

    पूरे भारत में इन दिनों कोहरे का कहर जारी है। ऐसे में फोर व्हीलर हो या टू व्हीलर सभी तरह के वाहन चलाने में काफी दिक्कत आती है। आज हम आपको बताएंगे फॉग लैप्स की मदद से कैसे आप घनें कोहरे में अपने वाहन को आसानी से चला सकते हैं।

    Hero Image
    घनें कोहरे में बहुत काम आते हैं फॉग लैंप

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। पूरे भारत में इस वक्त शीतलहर का कहर जारी है। ऐसे में टू-व्हीलर हो या फोर-व्हीलर गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी हो जाता है। क्योंकि ज़रा सी लापरवाही आपके लिए बड़ा संकट पैदा कर सकती है। यदि आप फोर-व्हीलर्स से चलते हैं तो आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि आपकी कार में फॉग लैंप्स हों, आइये जानते हैं कि कोहरे के दौरान फॉग लाइट क्यों जरूरी है। इससे कार चलाते वक्त आपको क्या फायदा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने का विजन होता है क्लियर: आपकी फोर-व्हीलर में फॉग लैंप्स का होना इसलिए अनिवार्य है, क्योंकि इसकी मदद से धुंध में आपका विजन क्लियर रहता है। आंकड़ों के मुताबिक सर्दी में सबसे ज्यादा एक्सीडेंट कोहरे की वजह से होते हैं। विंटर्स में वाहनों में आमने-सामने की टक्कर के ज्यादा मामले देखे गए हैं। कोहरे में एक्सीडेंट से बचने के लिए आपकी कार में फॉग लैंप्स का होना अनिवार्य है। वहीं मार्केट से टू व्हीलर्स के लिए फॉग लाइट खरीदी जा सकती है। इसके अलावा जिन गाड़ियों में ये लाइट नहीं होती है उन्हें भी आप बाज़ार से ले सकते हैं।

    बेहद आवश्यक है फॉग लाइट: कोहरे में धुंध की वजह से सामने की ओर देखने में काफी दिक्कतें आती हैं। इस दौरान फोर व्हीलर के साथ-साथ टू व्हीलर्स के लिए फॉग लैंप बेहद जरूरी है। फॉग लाइट गाड़ी की हेडलाइट के साथ ही नीचे की ओर फिट की जाती है। इस लाइट के अंदर से तीव्र रोशनी निकलती है। जो कोहरे को काटने में मदद करती हैं। जिससे वाहन चालक को आगे का साफ रास्ता दिखाई देता है। फॉग लाइट के अलावा कोहरे में रेडियम स्टिकर्स की भी अहम भूमिका होती है।

    गति पर रखें नियंत्रण: कोहरे में तेज गति से चलने का सीधा मतलब है कि आप जानबूझकर हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं। कोहरे के दौरान निर्धारित से कम गति में ही वाहन चलाना बेहतर है। इससे भी जरूरी है कि आप अपनी लेन में वाहन चलाएं। बार-बार लेन बदलने से पीछे से आने वाले वाहन चालक भ्रमित हो सकते हैं, जिससे हादसे की संभावना और बढ़ जाती है। हेडलाइट को लो-बीम पर रखें। विशेष रूप से ऐसे मार्गों पर जहां डिवाइडर न हो।

    पार्किंग लाइट से भी होगा फायदा: घनघोर कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त पार्किंग लाइट्स का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इससे जब कोई वाहन आपके नज़दीक आता है, तो उसको आपकी ब्लिंक करती हुई लाइट्स दिख जाती हैं जिससे वो सतर्क हो जाता है कि सामने कोई वाहन चल रहा है। इससे आप एक्सीडेंट से बच सकते हैं। इसके अलावा फोर-व्हीलर में आप डी-फॉगर का इस्तेमाल करें, गाड़ी के शीशे बहुत हल्के से खोलकर रखने से विंड स्क्रीन पर जमने वाली भाप को उड़ जाती है।

     

    comedy show banner
    comedy show banner