Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Electric Scooter: होंडा लॉन्च करेगी 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने की घोषणा

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 07:16 PM (IST)

    भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda जल्द ही दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन ला रही है। कंपनी अपने दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन करेगी। Honda अपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को Honda Activa Electric नाम दे सकती है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Honda will launch 2 electric scooters, the company announced

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Motorcycle & Scooter भारत में वित्त वर्ष 2024 के अंत तक दो अलग-अलग इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी है। Honda ने बताया है कि वह आने वाले दिनों में एक फिक्सड बैटरी और एक स्वैपेवल बैटरी वाला स्कूटर लॉन्च करेगी। कंपनी वित्त वर्ष 2024 (अप्रैल 2023-मार्च 2024) में पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी का पहला दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Activa Electric होगी लॉन्च?

    भारत की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda जल्द ही दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन ला रही है। होंडा के ये इलेक्ट्रिक वाहन बिल्कुल नए प्रोडक्ट होंगे और एक समर्पित प्लेटफॉर्म पर आधारित होंगे। कंपनी ने इसका कोडनेम प्लेटफॉर्म ‘ई’ रखा है। Honda अपने पहले इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन को Honda Activa Electric नाम दे सकती है।

    मिलेगा बिल्कुल नया प्लेटफॉर्म

    कंपनी अपने दोनो ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों को नए प्लेटफॉर्म पर डिजाइन करेगी। यह नया प्लेटफॉर्म अलग-अलग बैटरी आर्किटेक्चर और इंस्टॉलेशन के साथ अलग-अलग मॉडल को आधार देगा। होंडा वित्त वर्ष 2024 (अप्रैल 2023-मार्च 2024) में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करेगी। ये फिक्स्ड बैटरी के साथ आने वाला एक मिड-रेंज इलेक्ट्रिक स्कूटर हो सकता है। वहीं भारत में लॉन्च होने वाला दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी तकनीक के साथ आएगा।

    6 हजार से अधिक बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन लगाएगी Honda

    Honda भारत में अपने इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को चार्ज करने व बैटरी स्वैप करने के लिए व्यवस्था जमाएगी। कंपनी का कहना है कि वो देश भर में अपने 6 हजार से अधिक टचप्वाइंट पर बैटरी-स्वैपिंग स्टेशन स्थापित करने की योजना बना रही है। इनमें से कुछ स्टेशन को कंपनी वर्कशॉप ‘ई’ में परिवर्तित करेगी। यहां पर ग्राहक फिक्स्ड बैटरी वाले दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को भी चार्ज कर सकेंगे।

    कंपनी अपने इलेक्ट्रिक उत्पादों की मांग को पूरा करने के लिए कर्नाटक में अपने नरसापुरा प्लांट में एक अलग फैक्ट्री ‘ई’ स्थापित करने जा रही है। यहां पर केवल इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि वो इलेक्ट्रिक वाहन में उपयोग किए जाने वाली बैटरी और पावर कंट्रोल यूनिट को स्थानीय निर्माताओं से खरीदेगी।