Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा CB हॉर्नेट का फुल फेयर्ड वर्जन ऑटो एक्सपो में होगा पेश, सुजुकी की इस बाइक से होगा मुकाबला

    By Bani KalraEdited By:
    Updated: Tue, 16 Jan 2018 06:53 PM (IST)

    ऑटो एक्सपो 2018 में होंडा CB हॉर्नेट160R का फुल फेयर्ड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 95,000 रुपये हो सकती है ...और पढ़ें

    Hero Image
    होंडा CB हॉर्नेट का फुल फेयर्ड वर्जन ऑटो एक्सपो में होगा पेश, सुजुकी की इस बाइक से होगा मुकाबला

    नई दिल्ली (जेएनएन)। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ऑटो एक्सपो 2018 में CB हॉर्नेट160R का फुल फेयर्ड वर्जन लॉन्च करने जा रही है। इस बाइक की अनुमानित कीमत 95,000 रुपये हो सकती है, अपने मौजूदा मॉडल से यह बाइक काफी अलग होगी और इसे यूथ हो ध्यान में रखकर ही डिजायन किया जायेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौजूदा CB हॉर्नेट160R के स्टैंडर्ड ट्रिम वर्जन की कीमत 86,595 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) और CBS वेरिएंट की 86,595 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। अभी हाल ही में होंडा ने इस बाइक को नए कलर्स के साथ ही पेश किया था। इंजन की बात करें तो CB हॉर्नेट 160R में 162.71cc इंजन लगा जो 8,500rpm पर 15.04bhp की पावर और 6,500rpm पर 14.76Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गये हैं। बाइक का स्टैंडर्ड वेरिएंट का वजन 138kg और CBS ट्रिम वेरिएंट का वजन 140kg रखा है। CB हॉर्नेट160R का फुल फेयर्ड वर्जन को ज्यादा स्पोर्टी बनाया जायेगा, और मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जा सकता है।

    सुजुकी गिक्सर से होगा मुकाबला

    बाइक का मुकाबला सुजुकी गिक्सर 160 से होगा इस समय गिक्सर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक है यूथ को यह सबसे अधिक भाती है। इसका मस्कुलर स्पोर्टी लुक्स और गजब की परफॉरमेंस निराश होने का मौका नहीं देती। बाइक में 54.9cc का इंजन लगा है जो 14.8ps की पावर और 14Nm का टार्क देता है इसमें 5 स्पीड मैन्युअल गियर दिए गये हैं। कंपनी के मुताबिक इसकी माइलेज 64kmpl है। दिल्ली में एक्स शो रूम कीमत 77 हजार रुपये से लेकर 80 हजार रुपये है। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।