Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda SP 125 VS Bajaj Pulsar 125, जानें कौन है आपके लिए बेहतर और किफायती

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Fri, 15 Nov 2019 01:46 PM (IST)

    Honda SP 125 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 125 से करने जा रहे हैं

    Honda SP 125 VS Bajaj Pulsar 125, जानें कौन है आपके लिए बेहतर और किफायती

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में अपनी नई होंडा SP 125 को देश में लॉन्च कर दिया है, जो कि BS6 मानकों के अनुरूप है। बता दें, दो महीनों के भीतर होंडा का यह दूसरा BS6 टू-व्हीलर है। इससे पहले सितंबर महीने में कंपनी ने अपना होंडा एक्टिवा 125 BS6 लॉन्च किया था। नई होंडा SP 125 कंपनी की मौजूदा CB Shine को रिप्लेस करेगी। आज हम अपनी इस खबर में Honda SP 125 का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar 125 से करने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोनों के डिजाइन में क्या है खास?

    Honda SP 125 में कंपनी ने नया डिजाइन शामिल किया है। इसमें फीचर्स के तौर पर नई LED हेडलैंप सेट अप और एक नया फुली इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल किया है। इसके अलावा यह बाइक पहले के मुकाबले काफी स्पोर्टी बनाई गई है। वहीं, बजाज पल्सर 125 की बात करें तो यह पल्सर 150 निओन पर बेस्ड है और इसमें कंपनी ने इंजन के अलावा और कोई बदलाव नहीं किए हैं। इसमें एक पारंपरिक हेडलैंप और एक मस्कुलर फ्यूल टैंक देखने को मिलता है। कुल मिलाकर होंडा SP 125 में नए ग्राफिक्स और नया डिजाइन देखने को मिलता है। वहीं, पल्सर अपना एक मस्कुलर लुक देती है।

    पावर में क्या है अंतर?

    Honda SP 125 में 124 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रॉक, फ्यूल-इंजेक्टेड, SI इंजन दिया गया है। यह इंजन 10.7 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी के मुताबिक यह एक अपडेटेड इंजन है और मौजूदा मॉडल के मुकाबले यह अब 16 फीसद ज्यादा माइलेज देता है। वहीं, बजाज पल्सर 125 निओन में 125 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, DTS-I इंजन दिया गया है। यह इंजन 11.8 bhp की पावर और 11 Nm का टॉर्क जनरेट करता है और इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कुल मिलाकर भले ही बजाज पल्सर 125 में आपको थोड़ी ज्यादा पावर मिलती है, लेकिन होंडा SP 125 में आपको एक अपडेटेड BS6 इंजन मिलता है।

    कीमत

    होंडा SP 125 की शुरुआती कीमत 72,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, बजाज पल्सर 125 निओन की कीमत 66,618 रुपये (एक्स शोरूम) है। कुल मिलाकर SP 125 में आपको नया डिजाइन और एक अपडेटेड इंजन मिलता है। वहीं, पल्सर में आपको थोड़ी ज्यादा पावर मिलती है। कुछ समय बाद जब पल्सर 125 को BSVI इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा तो इसकी कीमतों में भी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।