Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda ने फिर बढ़ाया अपनी गाड़ियों के दाम, जानें Honda City, Honda Amaze और Honda WR-V की नई कीमतें

    By Atul YadavEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 07:03 AM (IST)

    होंडा ने इस साल दूसरी बार अपनी गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। अगर आप भी होंडा की नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ें और जानें इन गाड़ियों की नई कीमतें।

    Hero Image
    Honda की इन कारों के बढ़े दाम, जानें नई कीमतें

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda Cars India ने अपने कुछ प्रमुख मॉडल जैसे Honda City, Honda Amaze और Honda WR-V की कीमतों में वृद्धि की है। इस साल अप्रैल के बाद यह दूसरी बढ़ोतरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होंडा की नवीनतम बढ़ोतरी सभी तीन मॉडलों पर 11,900 रुपये से लेकर 20,000 रुपये के बीच है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा डब्ल्यूआर-वी की नई कीमतें: रिपोर्ट के अनुसार, होंडा डब्ल्यूआर-वी एसयूवी के पेट्रोल संस्करण में 11,900 रुपये की वृद्धि की गई है जबकि डीजल संस्करण में 12,500 रुपये की वृद्धि हुई है। इसलिए, होंडा डब्ल्यूआर-वी की मौजूदा कीमत 8.88 लाख रुपये से 9 लाख (एक्स-शोरूम) है। वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 12.24 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

    होंडा सिटी सेडान की चौथी पीढ़ी के मॉडल की कीमत मूल्य संशोधन के बाद 9.30 लाख (एक्स-शोरूम) के बजाय मैनुअल वेरिएंट के लिए 9.50 लाख रुपये हो गई है।

    होंडा सिटी सेडान की नई कीमतें

    होंडा सिटी सेडान की कीमतों में भी दोनों वेरिएंट (पेट्रोल और डीजल) के लिए 17,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। होंडा सिटी सेडान की शुरुआती कीमत अब 11.46 लाख रुपये हो गई है, वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमतें 15.47 लाख रुपये हो गई हैं।

    होंडा अमेज की नई कीमतें

    होंडा अमेज फेसलिफ्ट सेडान को पिछले साल लॉन्च किया गया था। कंपनी ने भी अपने पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में 12,500 रुपये की कीमतों में बढ़ोतरी देखी है। Honda Amaze की नवीनतम कीमत अब 6.43 लाख के बजाय 6.56 लाख रुपये हो गई है। कार की कीमत अब 11.30 लाख के बजाय 11.43 लाख होगी। Honda Jazz की कीमतों में भी 12,500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

    जून महीने में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए Honda अपनी गाड़ियों पर आकर्षक डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। इस महीने होंडा की चुनिंदा गाड़ियां खरीदने पर आप अधिकतम 27, 400 रुपये की बचत कर सकते हैं। इस ऑफर में न्यू होंडा अमेज, होंडा सिटी- 5 जनरेशन, होंडा सिटी- 4 जनरेशन, होंडा WR-V और होंडा जैज़ को शामिल किया गया है और इन ऑफर्स को कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी बेनेफिट के रूप में उठाया जा सकता है। तो चलिए जानते हैं किस कार पर कितना डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है।