Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda की EVs को लेकर इंडियन मार्केट में मेगा प्लानिंग! कंपनी ने बेंगलुरू में शुरू किया नया R&D सेंटर

    Updated: Sat, 11 May 2024 01:00 PM (IST)

    होंडा ने पहले इस साल बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना की घोषणा की थी। कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने की भी है। होंडा का कहना है कि उसका नया सॉल्यूशन आर एंड डी सेंटर EV डेवलपमेंट में उन्नत गतिशीलता प्रौद्योगिकियों को और अधिक तेजी से शामिल करेगा। आइए पूरी खबर के बारे में जान लेते हैं।

    Hero Image
    Honda की EVs को लेकर इंडियन मार्केट में मेगा प्लानिंग!

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Honda Motor Company की सहायक कंपनी Honda R&D India Pvt. Ltd ने हाल ही में बेंगलुरु, कर्नाटक में अपने नए सॉल्यूशन आर एंड डी सेंटर का उद्घाटन किया है। होंडा आर एंड डी सेंटर ब्रांड की मोटरसाइकिलों और बिजली उत्पादों को विकसित करने की दिशा में काम करता है और नया आर एंड डी केंद्र दोपहिया वाहन दिग्गज को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के विकास को आगे बढ़ाने में मदद करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda का फ्यूचर प्लान 

    होंडा ने पहले इस साल बाजार में दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने की योजना की घोषणा की थी। कंपनी की योजना इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लाने की भी है। सभी पेशकशें स्थानीय रूप से विकसित की जाएंगी और इनमें स्वैपेबल बैटरियां भी मिल सकती हैं। यह कदम होंडा की ग्लोबल इलेक्ट्रिफिकेशन स्ट्रेटजी के अनुरूप है, जो घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों के लिए भारत में बड़े पैमाने पर ईवी ब्रांड को पेश करेगा।

    यह भी पढ़ें- Matter Aera फेस्टिव सीजन से शुरू करेगी अपनी गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक की डिलीवरी, नई डिटेल्स आई सामने

    Electric 2-Wheelers किए जाएंगे एक्सपोर्ट  

    इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की आगामी कम्यूटर रेंज का भी निर्यात किया जाएगा, जो भारत में परिचालन को और भी महत्वपूर्ण बनाता है। होंडा ने हाल ही में निर्यात के लिए ICE मॉडल के लिए मानेसर प्लांट में अपनी नई इंजन असेंबली लाइन खोली है।

    कंपनी ने क्या कहा? 

    होंडा का कहना है कि उसका नया सॉल्यूशन आर एंड डी सेंटर  EV डेवलपमेंट में उन्नत गतिशीलता प्रौद्योगिकियों को और अधिक तेजी से शामिल करेगा। यह अन्य कंपनियों के अनुसंधान और विकास की प्रौद्योगिकियों और विचारों को अपनाकर 'को-क्रिएटिंग' के माध्यम से सॉफ्टवेयर और कनेक्टेड सेवाओं पर भी काम करेगा।

    बेंगलुरु बन रहा है हब

    कंपनी का कहना है कि उसके अनुसंधान एवं विकास केंद्र की भौगोलिक स्थिति उसे समान विचारधारा वाले प्लेयर्स  के साथ तेजी से साझेदारी करने की अनुमति देती है। मौजूदा समय में बेंगलुरु एथर एनर्जी, ओला इलेक्ट्रिक, टीवीएस, अल्ट्रावॉयलेट, ओबेन, ओरक्सा एनर्जी और अन्य सहित इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन प्लेयर्स का केंद्र बन गया है।

    यह भी पढ़ें- Tata Altroz Racer इंडियन मार्केट में अगले साल हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या है अपडेट

    comedy show banner