Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda की यह Bike खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

    By Sajan ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 03 Feb 2020 09:00 AM (IST)

    होंडा अपनी स्टाइलिश और किफायती बाइक Honda CB Unicorn 160 की खरीद पर डिस्काउंट मिल रहा है।

    Honda की यह Bike खरीदने का शानदार मौका, मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट

    नई दिल्ली, टेक डेस्क। Honda CB Unicorn 160 खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो यह समय काफी ज्यादा ठीक रह सकता है, क्योंकि इस समय देश की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा अपनी बाइक Honda CB Unicorn 160 की खरीद पर आकर्षक ऑफर की पेशकश कर रही है। यहां हम आपको बता रहे हैं कि इस बाइक के फीचर्स, स्पेशिफिकेशन, डाइमेंशन और कीमत क्या है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन और पावर

    इंजन और पावर की बात की जाए तो Honda CB Unicorn 160 में 162.71cc का एयर कूल्ड SI इंजन है जो कि 13.82 Bhp की पावर और 13.92 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं गियरबॉक्स की बात की जाए तो इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। टॉप स्पीड की बात की जाए तो Honda CB Unicorn 160 की 106 km प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है।

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    सस्पेंशन की बात की जाए तो Honda CB Unicorn 160 के फ्रंट टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन दिया गया है और रियर में मोनोशॉक यूनिट सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो Honda CB Unicorn 160 के फ्रंट में 240mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक है।

    डाइमेंशन

    डाइमेंशन की बात की जाए तो होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 की लंबाई 2045 mm, चौड़ाई 757 mm, ऊंचाई 1062 mm, व्हीलबेस 1324 mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 150 mm, कर्ब वेट 136 किलो और फ्यूल टैंक की बात की जाए तो 12 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है।

    कीमत

    कीमत की बात की जाए तो होंडा सीबी यूनिकॉर्न 160 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 75,884 रुपये है। वहीं ऑफर की बात की जाए तो कंपनी इस बाइक की खरीद पर 10 हजार रुपये तक की बचत का मौका दे रही है। वहीं अगर इस बाइक को Paytm से खरीदा जाता है तो 7 हजार रुपये तक कैशबैक बेनिफिट्स भी लिए जा सकते हैं। यानि कि यह समय Honda CB Unicorn 160 को खरीदने के लिए काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है।