अप्रैल 2020 से Honda इन दो पॉपुलर टू-व्हीलर्स को कर देगी बंद, जानें वजह
Honda ने घोषणा की है कि वह अपनी Navi और Cliq को अप्रैल 2020 से BS6 मानक लागू होने के बाद बंद कर देगी
नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। होंडा मोटरसाइकिल्स एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने घोषणा की है कि वह अपनी Navi और Cliq को अप्रैल 2020 से BS6 मानक लागू होने के बाद बंद कर देगी। कंपनी ने यह घोषणा नई BS6 मानक वाली Honda Activa 6G को लॉन्च करने के दौरान की है। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत 63,912 रुपये रखी है।
Honda Activa देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में से एक है और यह BS6 मानदंडों को पूरा करने के लिए फिर से लॉन्च किया गया है। Navi और Cliq को भारतीय बाजार में काफी कम प्रतिक्रियाएं ही मिली हैं, मगर होंडा एक्टिवा इनका सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर रहा है। Navi और Cliq को होंडा भारतीय बाजार में बंद तो कर देगी, लेकिन इसे कंपनी अंतरराष्ट्रीय बाजार में निर्यात करना चालू रखेगी। Navi को लैटिन अमेरिका में भारी सफलता प्राप्त हुई है।
HMSI के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट, वाई एस गुलेरिया ने कहा, "लैटिन अमेरिका के कुछ देशों में Navi टू-व्हीलर बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में पहले स्थान पर रहा है। इसलिए हम निर्यात बाजारों के लिए Navi का उत्पादन जारी रखेंगे और निर्यात की दृष्टि से साल दर साल बढ़ोतरी भी हो रही है।"
दूसरी ओर Honda Cliq को ग्रामीण बाजार के लिए बनाया गया था, जिसमें प्लास्टिक बॉडी पैनल और दोहरे उद्देश्य वाले टायर थे, जिन्हें उबड़-खाबड़ और तंग रास्तों पर ले जाने के लिए बनाया गया था। यह एक ऐसा प्रयोग था जो होंडा को अपनी इच्छित बिक्री के लिए नहीं मिला पाया और इसलिए यह जापानी निर्माता के लिए किसी भी तरह से इसमें निवेश से बचने के लिए समझ में आता है।
Honda BS6 अनुपालन वाले दोपहिया वाहनों का निर्यात करने की भी उम्मीद कर रहा है और जापान में इसका मुख्यालय इसे जल्द ही आगे बढ़ाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।