Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा लॉन्च करेगी नई मोबिलियो, देखें तस्वीरें

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 09:25 AM (IST)

    होंडा जल्द अपनी मल्टी पर्पज़ व्हीकल (MPV) मोबिलियो के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है

    नई दिल्ली। होंडा जल्द अपनी मल्टी पर्पज़ व्हीकल (MPV) मोबिलियो के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इसका टीज़र तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पेश कर दी हैं। गौरतलब हो हाल ही में कंपनी ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान अमेज और ब्रियो हैचबैक का फेसलिफ्ट अवतार भारत में लॉन्च किया था। कंपनी 10 जनवरी को मोबिलियो फेसलिफ्ट को दुनिया के सामने पेश करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होंडा ने सबसे पहले मोबिलियो को 2014 में बाजार में उतारा था। तब से इस कार का मुकाबला मारुति की अर्टिगा से है। उस समय शुरुआती तौर पर इस कार को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली थीं। लेकिन अब ग्राहकों को फिर अपनी तरफ खींचने के लिए कंपनी 3 साल बाद इसका फेसलिफ्ट अवतार लॉन्च करने जा रही है।

    होंडा मोबिलियो फेसलिफ्ट के टीज़र इमेज को देखा जाए तो इसमें कई बड़े बदलाव आपको देखने को मिलेंगे। सबसे बड़ा बदलाव इसके फ्रंट में देखने को मिलेगा, जहां हैडलाइ मौजूदा मॉडल के मुकाबले छोटी दी गई है।

    होंडा सिटी सेडान की तरह ही मोबिलियो के ग्रिल को चौंड़ा किया गया है और क्रोम स्ट्रिप लगाई गया है। कार में नए बंपर और स्टाइलिश फॉग लैंप्स लगाए गए हैं जो नई ब्रियो और अमेज में भी देखी जा सकती है।

    फीचर्स की बात करें तो एक्सटीरियर में LED डेटाइम-रनिंग लाइट्स के साथ नई हैडलाइट लगाई गई हैं। टीज़र इमेज में देखा जाए तो मोबिलियो फेसलिफ्ट के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। इंटीरियर की बात करें तो इसमें इंटरनेशनल मार्केट में मौजूद माइल्ड अपग्रेड मोबिलियो वाला इंटीरियर और डेशबोर्ड दिया जा सकता है।

    होंडा मोबिलियो के मौजूदा मॉडल को इस वक्त बाजार में अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पा रहा है। यह बात इसी से ही सामने आती है कि नवंबर 2016 में मोबिलियो की 3,396 यूनिट्स की ही बिक्री हुई जबकि 2015 नवंबर में इसकी 16,380 यूनिट्स बिकीं थी।

    कंपनी को उम्मीद है कि मोबिलियो के फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में उतारते ही MPV सेगमेंट में अपनी पकड़ फिर मजबूत कर लेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner