Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda U-Go: बार-बार पेट्रोल भराने की झंझट से मिलेगी आजादी, होंडा जल्द लाने वाली है नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, किया पेटेंट आवेदन

    By Sonali SinghEdited By:
    Updated: Wed, 08 Jun 2022 07:47 AM (IST)

    Honda U-GO का स्टैंडर्ड मॉडल 1200 वाट के हब मोटर के साथ आएगा जबकि इसका लाइट वर्जन 800 वाट के साथ आने की उम्मीद है। ये दोनों मॉडल 1.44 kWh की क्षमता वा ...और पढ़ें

    Hero Image
    Honda U-Go इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए पेटेंट हुआ फाइल

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Honda जल्द ही भारत में एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने हाल ही में एक नए स्कूटर के डिजाइन को पेटेंट किया है और जानकारी के मुताबिक ये चीनी बाजार में पहले से मौजूद यू-गो (U-Go) इलेक्ट्रिक स्कूटर है। इसे कंपनी ने पिछले साल चीन में लॉन्च किया था और आते ही इसने वहां तहलका मचा दिया था। कंपनी को उम्मीद है कि भारत में भी इस स्कूटर को अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। तो चलिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियों के बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और लुक

    यू-गो के लुक को खास युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है और इसे रोजमर्रा के कामों में इस्तेमाल किए जाने के लिए डिजाइन किया गया है। यू-गो एक कॉम्पैक्ट स्कूटर की तरह है, फिर भी यह चालक और सवार दोनों के लिए पर्याप्त बैठने की जगह प्रदान करता है। इसमें आपको DRL के साथ स्पोर्टी LED हेडलैंप, सिल्क LED टर्न इंडिकेटर, गोल रियर व्यू मिरर, शार्प बॉडी पैनल और फ्लोटिंग-टाइप रियर LED टेल लाइट देखने को मिलती है। साथ ही, ई-स्कूटर में 12 इंच के फ्रंट और 10 इंच के रियर अलॉय व्हील्स के साथ 26-लीटर का अंडर-सीट स्टोरेज मिलता है।

    बैटरी रेंज

    जानकारी के मुताबिक Honda U-GO का स्टैंडर्ड मॉडल 1,200 वाट के हब मोटर के साथ आएगा, जबकि इसका लाइट वर्जन 800 वाट के साथ आने की उम्मीद है। ये दोनों मॉडल 1.44 kWh की क्षमता वाली 48V और 30Ah रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी के साथ आता है। स्टैंडर्ड मॉडल 1.8 kW का पीक पावर जनरेट कर सकता है। इस वर्जन की टॉप स्पीड 53 किमी प्रति घंटा है। लो-स्पीड मॉडल 1.2 kW की पीक पावर को स्पोर्ट करता है और इसकी टॉप स्पीड 43 किमी प्रति घंटा है। ड्राइविंग रेंज की बात करें तो यह स्कूटर सिंगल चार्ज में 65 किमी की सीमा प्रदान करता है जिसे दूसरी बैटरी के प्रयोग से 130 किमी तक बढ़ाया जा सकता है।

    कीमत और उपलब्धता

    यह कहना जल्दबाजी होगी कि यू-गो इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी साल भारत में लॉन्च किया जाएगा, क्योंकि होंडा ने 2021 में भारत में PCX इलेक्ट्रिक स्कूटर का पेटेंट भी कराया था। इसलिए हो सकता है कि कंपनी उस स्कूटर पर पहले काम करे। इसकी कीमत की बात करें तो चीन में इसे लगभग 85,000 रुपये है में लॉन्च किया गया था , इस वजह से भारत में भी इसकी कीमत इसी के आसपास होने की संभावना है।