Honda Hornet CB750 भारत में जल्द होगी लॉन्च, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस
होंडा मोटरसाइकिल जल्द ही भारतीय बाजार में Hornet CB750 लॉन्च करने वाली है। यह एक स्टाइलिश और पावरफुल नेकेड बाइक है जिसमें 755cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन है। यह इंजन 92 पीएस की पावर और 75 एनएम का टॉर्क पैदा करता है। इसमें चार राइडिंग मोड्स और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे कई बेहतरीन फीचर्स हैं। भारत में इसकी कीमत 8.80 लाख रुपये से 9.20 लाख रुपये के बीच हो सकती है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकिल भारतीय बाजार में अपनी बड़ी बाइक Rebel 500 और X-ADV 750 के लॉन्च साथ चर्चा में है। कंपनी ने आज कंफर्म किया है कि वह Hornet CB1000 को भारत में लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी बताया है कि वह Hornet CB750 को भी भारत में जल्द लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं कि नई हॉर्नेट CB750 में क्या कुछ खास और नया मिल सकता है?
कैसा है इंजन?
Honda Hornet CB750 एक स्टाइलिश और पावरफुल नेकेड बाइक है। इसमें 755cc, ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, जो 92 ph की पावर और 75 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन की वजह से यह बाइक 600-900cc सेगमेंट में काफी खास बन जाती है। इसमें बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है, जिसकी मदद से तेजी से और आसानी से गियर बदलने में आसानी रहती है।
मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स?
इस मोटरसाइकिल में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। इसमें चार राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, और यूजर मोड मिलते हैं, जो राइडर को अपनी जरूरत के हिसाब से बाइक को कस्टमाइज करने की सुविधा देते हैं। इसमें बेहतर सुरक्षा और कंट्रोल के लिए स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिप/असिस्ट क्लच मिलता है। इमें हेडलाइट्स, टेल लाइट्स और इंडिकेटर्स की ऑल-LED लाइटिंग है। इसमें 795mm की सीट हाइट है।
कितनी होगी कीमत?
Honda Hornet CB750 को भारत में 8.80 लाख रुपये से लेकर 9.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच लॉन्च किया जा सकता है। यह CBU इम्पोर्ट बाइक होने वाली है, जिसे होंडा का बिंगबिंग डीलरशिप के जरिए बिक्री की जाएगी। भारत में इसका मुकाबला अप्रिलिया ट्यूनो 660 जैसी मोटरसाइकिल से देखने के लिए मिलेगा।
भारत में बिक्री की उम्मीद
भारतीय बाजार में 600-900cc नेकेड बाइक सेगमेंट में ज्यादा आप्शन नहीं मिलता है। इस कमी को CB750 हॉर्नेट पूरा कर सकती है। इसमें दिया गया ट्विन-सिलेंडर इंजन स्मूथ राइडिंग अनुभव गेता है, जो सिटी और हाईवे दोनों के लिए कैपेबल है। इसके साथ ही, यह मॉडर्न फीचर्स और किफायती कीमत में आ सकती है, जिसकी वजह से यह राइडर्स के लिए शानदार हो सकती है, जिसमें बेहतर स्टाइल और परफॉर्मेंस मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।